हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदो को तत्काल रक्त उपलब्ध हो सके, इसी भावना से हेल्प आगरा संस्था की ओर से योग परिवार व समर्पण ब्लड बैक के सहयोग से गत वर्ष की भांति इस बार भी रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें 40 ने रक्तदान किया। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण 15 लोग रक्तदान से वंचित रह गये।मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा हॉस्पिटल पर आयोजित शिविर में रक्तदान की शुरुआत योग परिवार के दीपक अग्रवाल, उमेश अरोड़ा, ए.के त्रिपाठी से हुई।महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि प्राप्त ब्लड डायलिसिस के मरीजों के अलावा असहाय जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर महामंत्री गौतम सेठ,योग परिवार के पवन गर्ग, कपिल अग्रवाल ,वर्षा चावला,दीपाली अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, राहुल शर्मा व अंकुर गोयल,हेल्प के पूर्व महासचिव किशन अग्रवाल, नरेश जैन,नितिन अग्रवाल, अशोक बंसल, राजीव गुप्ता, जलज गोयल,राजीव गुप्ता मनीष गर्ग व नंदकिशोर गोयल आदि की मौजूदगी रही।
रिपोर्ट -असलम सलीमी।