हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति आगरा द्वारा रविवार को राधा कृष्ण मंदिर पार्क लॉयर्स कॉलोनी में होली मिलन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें बड़े ही रंगारंग कार्यक्रम हुए। होली के गीतों और मल्हार से सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए, एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली के इस बड़े ही आनंद में त्योहार पर एक दूसरे को बधाई दी, गुजिया और ठंडाई का आनंद लिया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा जी और पदाधिकारी मुकेश चंद शर्मा, जेपी लवानिया, प्रेमचंद शर्मा, डॉ अग्निहोत्री, राजेंद्र पाराशर, आशुतोष गौतम आदि के साथ पार्षद सुनील शर्मा एवं भरत शर्मा ने उपस्थिति होकर सभी को गले मिलकर होली की बधाई दी।
प्रेम और सौहार्द के इस त्यौहार पर सभी देशवासियों को प्रेम से रहने का संदेश दिया। राजेंद्र पाराशर ने युवा पीढ़ी को अपने कैरियर के साथ-साथ जड़ों से और अपने त्योहारो से जुड़े रहने का संदेश दिया।