आगरा मण्डल गर्ल्स ने जीता काँस्य पदक

 


9 वर्ष की शुभी पाराशर बनी आर्कर्षण का केन्द्र,तीनों फारमैंट में शानदार प्रदर्शन 

शुभी की मेंहनत लाई रंग मिला काँस्य पदक

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

अलीगढ़ में आयोजित मण्डल मैन्स- वोमेंन्स टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा मण्डल की वोमैन्स टीम ने काँस्य पदक जीतकर आगरा मण्डल का नाम रोशन किया। सबसे कम उम्र की शुभी ने अपने मैच को जीतकर आगरा मण्डल को पदक दिल्या। शुभी ने अपने तीनों फारमैट में टीम ईवेंट डबल्स और एकल में अपने खेल के प्रदर्शन से मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। उसका वोमैन्स टीम में होना ही कमाल था। टीम मैच में क्वाटर फाइनल में दिशा ने 3 . 0 से अनू पाण्डे को हराया। दूसरा एकल में शुभी पाराशर ने नेहा अयोध्या को 3.0 से हराया।

डबल्स में तनुष्का व सादिया अयोध्या से हारे टीम का स्कोर रहा 2 . 1 टीम का हिस्सा सुरभी भी थीं। डबल्स में शुभी और दीक्षा ने अयोध्या को हराया। शुभी ने अपने तीनों फारमैट में एकल में क्वाटर तक का सफर तय किया और डबल्स में भी क्वाटर तक का सफर तय किया। शानदार प्रदर्शन के लिए सेक्रेट्री अलका शर्मा, कोच सौरभ पौदार,मैनेजर मनोज पाराशर, गर्ग ऋषीए हार्दिक पालीवाल ने बधाई दी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने खुशी जाहिर की बधाई देने वालों में जुनेद, सलीम, सजल गुप्ता आदि प्रमुख हैं।