मीठे पानी के साथ सड़क बिजली और निश्चित उपहार के साथ एकता सिटी दे रही प्लॉट्स
हरे-भरे वातावरण के बीच जिला पंचायत एप्रूव्ड है एकता सिटी कॉलोनी
मध्यमवर्गीय परिवार की आवासीय जरूर को पूरा करेगी एकता सिटी : मुरारी प्रसाद अग्रवाल
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। रोटी कपड़ा और मकान की कहावत में आज के समय की इंसान की सबसे बड़ी जरूरत एक ऐसा सपनों का घर बन गया है जिसमें वह शुद्ध वातावरण के बीच अपना आशियाना बना सके। मध्यमवर्गीय परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एकता बिल्डर्स ग्रुप ने किरावली में आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास विद्यापुर मौजे में "एकता सिटी कॉलोनी"का शुभारंभ किया है। हरे भरे वातावरण के बीच जिला पंचायत द्वारा अप्रूव्ड कॉलोनी में बिजली,मीठे पानी के साथ आकर्षक प्रवेश द्वार और सुरक्षा मानकों के साथ पार्क जैसी बुनियादी सुविधाएं दी गई हैं। 30 एकड़ के विशाल क्षेत्र में बनी "एकता सिटी" में 10 से 12 मकान बन रहे हैं। परिवार वर्तमान में निवास कर रहे हैं।
Mob.9870 69 4375 - 8755530280
एकता बिल्डर्स ग्रुप के डायरेक्टर मुरारी प्रसाद अग्रवाल एकता ने बताया कि मध्यमवर्गीय परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए यह आवासीय कॉलोनी विकसित की जा रही है। जिसमें 50 से 200 गज के प्लॉट ग्राहकों को बाउंड्री करके दिए जा रहे हैं। गेट बंद कॉलोनी में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए पानी की टंकी के साथ चौड़ी सड़के और बच्चों के खेलने के लिए पार्क की व्यवस्था की गई है। महज किमी की दूरी पर डिग्री कॉलेज है। कॉलोनी के बाहर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खुलेगा। भविष्य में स्कूल भी कॉलोनी के समीप खुलेगा।
प्लॉट खरीदने पर उपहार के साथ प्लांट की बाउंड्री फ्री :
होली के मौके पर कॉलोनी में आने वाले ग्राहकों के लिए एकता ग्रुप की ओर से प्लॉट खरीदने वाले लोगों को एलईडी , मिक्सर ग्राइंडर,डायरी आदि उपहार के साथ प्लॉट की बाउंड्री कराकर दी जा रही है।
साइट विजिट पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम :
एकता सिटी में आयोजित साइट विजिट के दौरान ग्राहकों के मनोरंजन के लिए ब्रज की प्रसिद्ध रासलीला का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रज से आए कलाकारों ने एक से एक सुंदर झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बांके बिहारी जी सजीव झांकी ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एकता बिल्डर्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुरारी प्रसाद अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,मुकेश वर्मा, के एम सिंघल, राकेश गुप्ता, बच्चू सिंह,भरत वशिष्ट,मीरा अग्रवाल, मुकेश नेचुरल, जगदीश प्रसाद शर्मा,अंकित गोयल, नेमीचंद, रविंद्र कुमार गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।