हिन्दुस्तान वार्ता। धर्मेन्द्र कुमार चौधरी
आगरा : 27 मार्च,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के हमले के बाद सपा के दिग्गज नेता उनके घर पहुंच रहे हैं। गुरुवार सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन एक दलित नेता हैं। अगर वे उन्हीं की बिरादरी के होते तो शायद उन पर हमला नहीं होता। यह हमला पूर्व नियोजित था जिसे शासन का पूरा सहयोग मिला। हैरत की बात तो यह है कि पुलिस ने सभी हमलावरों को छोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमलावर बुलडोजर लेकर चल रहे थे। उनके हाथों में लाठी, डंडे, तलवारें थीं। बेरीकेडिंग तोड़ते हुए सीधे घर में दाखिल हो गए। वो भी तब जब मुख्यमंत्री खुद इस जगह से कुछ ही दूरी पर अपनी सभा कर रहे थे।
इसीक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव भी आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचें। उनके आगमन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पुलिस भी अलर्ट दिखाई दी। शिवपाल सिंह यादव का काफिला यहां पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई।
शिवपाल यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं। उनके घर पर शासन-प्रशासन के इशारे पर हमला हुआ। कई किलोमीटर दूर से हमलावर गाड़ियों से चलकर यहां तक पहुंचे। पुलिस चाहती तो उन्हें रोक सकती थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सौहार्द बिगाड़ना चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोगों ने कहीं विकास कार्य नहीं किया।महंगाई रोक नहीं पाए। रोजगार दे नहीं पाए। उन्होंने कहा कि झुकेंगे नहीं, मुकाबला करेंगे। इनकी दबंगई को बर्दाश्त भी नहीं करेंगे। भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति करती है। इसी तरह के मुद्दों के उठाकर सौहार्द बिगाड़ना चाहती है। ये लोग दलित विरोधी हैं,अल्पसंख्यक विरोधी हैं।