ट्रांसपोर्ट संगठनों ने संयुक्त रूप से मनाया होली महोत्सव



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

दिल्ली : आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता और ट्रांसपोर्ट चेंबर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर हरीश सब्बरवाल जी के सानिध्य में दिल्ली के विभिन्न ट्रांसपोर्ट संगठनों ने होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया। गुप्ता ने बताया कि वे खुद उस आयोजन मै मौजूद रहे।

गत 9 मार्च को होली मिलन के उपलक्ष में AIMTC के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत समारोह तथा ट्रांसपोर्ट से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। दिल्ली के परिवहन से जुड़े तकरीबन सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।

इवेंट के दौरान ,राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMTC, डॉ.हरीश सभरवाल और टीम के सदस्यों का राष्ट्रीय ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन (RTOWA) द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 

यह कार्यक्रम ग्रीन लॉन्ज़ रिसॉर्ट एंड बैंक्वेट्स,जी.टी.करनाल रोड,नई दिल्ली में आयोजित किया गया। मोहन सिंह,गर्ग साहब और RTOWA टीम के सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद,जिन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शानदार आतिथ्य और बेहतरीन व्यवस्था की।

अपने अपने संबोधन के दौरान, डॉ. सभरवाल ने समस्त ऑपरेटरों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर AIMTC को  राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त बनाएं तथा वहां उपस्थित आगरा से आए विशेष अतिथि व AIMTC के वरिष्ठ सदस्य तथा सह प्रवक्ता श्री वीरेंद्र गुप्ता जी एवं तकरीबन समस्त ऑपरेटरों ने मौजूदा हालत व उनके साथ NGT द्वारा हो रही नाजायज tax वसूली पर रोक लगाने की मांग को प्राथमिकता देने का आग्रह किया, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने NGT द्वारा यूरो iv व यूरो vi गाड़ियों ( जो कि प्रमाणित प्रदूषण मुक्त गाड़िया हैं) से भी जबरन दिल्ली के बॉर्डरों पर लिए जा रहे ग्रीन टैक्स ( जो कि वास्तव में न्याय संगत अनुसार नहीं है) के विरुद्ध आंदोलन तथा सर्वोच्च न्यायालय में आवाज उठाने का अपने कार्यकाल के प्रथम एजेंडा में लेकर चलने का प्रस्ताव पास किया एवं AIMTC की पूरी टीम द्वारा ईमानदार प्रयास का जिम्मा लिया।