'अटेंशन क्राइम' नाम की एक वेबसीरीज के पोस्टर एवं ट्रेलर की लांचिंग हुई।
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : एस महादेवन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले आठ एपिसोड लिए वेबसीरीज बनाई है जो अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज़ होगी,प्रोडूसर डायरेक्टर रजनी शर्मा है।
ग्लैमर लाइव फिल्म्स के ऑफ़िस में फ़िल्म के एक्टर सुनील बिरथरे निदेशक और कुछ क्रू मेम्बर थे। फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि फ़िल्म की कहानी कलाकार और सेलिब्रिटी को फ़साकर किडनैप करना फिरौती मांगने पर आधारित है,इसके माध्यम से फ़िल्म संदेश देना चाहती है कि काम करने से पहले सारी जानकारी जुटा लें और बिना जाने शो या शूट करने न जायें।
आज इसके पोस्टर और ट्रेलर का का लांच किया गया,जिसमें फ़िल्म एवं गीत लेखक संजय दुबे,ब्रज रिकॉर्ड म्यूजिक लेबल के शिव कुमार सिंह,डीओपी कमल लोखंडवाला,अंशी गोयल,विशु सिंघानिया आदि थे।