कपड़ा कारोबारियों ने निकाला कैडिल मार्च,आर -पार की लड़ाई की मांग



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : आगरा क्लाथ मर्केंटाइल एसोसियेशन के बैनर तले शनिवार  को विभिन्न बाजारों के थोक कपडा कारोबारियों ने कश्मीर के पहलगाम में अभी हाल ही में निर्दोष पर्यटकों के साथ आतंकवादी घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर कैंडिल मार्च  निकाला तथा नृशंस हत्या के शिकार दिवंगतों को श्रंद्धाजली दी।

आक्रोशित व्यापरियों ने शनिवार 7.30 बजे,मदीना तिराहे से कैडिल मार्च निकाला। जो सुभाष बाजार ,जौहरी बाजार,  रावतपाड़ा ,दरेशी होते हुये चिम्मन चौराहे पर श्रंद्धाजली सभा में परिवर्तित हो गया। अध्यक्ष  - टी.एन.अग्रवाल ने आतंकवाद पर कड़े प्रहार करते हुए आर पार की लडाई की मांग की।

आयोजन में बृजकिशोर अग्रवाल,माधव अग्रवाल, संजय अग्रवाल,ताराचंद गोयल,राजीव गुप्ता, विशनू जैन सहित गोपाल कटरा,सुभाष बाजार, अजीत मार्केट, रोशन मौहल्ला, मानपाडा,गौरीशंकर,अशोक,कश्यप, दलपत,जयहिंद, मार्केट, हलवाई गली,तिवारी मार्केट की कमेटियों के पदाधिकारी व दुकानदार शामिल रहे।मृतकों को दो मिनट का मौन  रख श्रंद्धाजली दी।