आई सर्व खुशियों के पल" द्वारा कैंडिल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन



- एक सुर में सदस्य बोले,आतंक के खिलाफ पूरा देश है इस समय एकजुट,सरकार उठाए कदम जनता देगी साथ

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक संस्था "आई सर्व खुशियों के पल" द्वारा शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में कैंडिल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह संस्था विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए कार्यरत है और सामाजिक व राष्ट्रहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाती है।

देव नगर,खंदारी स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई और देवनगर एवं निर्भय नगर में कैंडिल मार्च निकाला गया।

इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दर्शाते हुए मोमबत्तियां जलाईं और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस प्रकार की सामाजिक एकजुटता देश के लिए एक प्रेरणा है। वरिष्ठ नागरिकों का यह कदम युवाओं को भी प्रेरित करेगा।

वरिष्ठ समाजसेवी राममोहन कपूर ने कहा कि इस आयु में भी राष्ट्र के लिए संवेदनशीलता और सक्रियता अत्यंत प्रशंसनीय है। यह समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य है।"

वरिंदर मनचंदा ने कहा कि हम आतंक के इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करते हैं और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। समाज की चुप्पी अब टूटनी चाहिए।"

सुधा गौतम ने कहा कि युद्ध समस्या का समाधान नहीं है। मेरे दामाद सेना में थे और के वर्ष कश्मीर में पोस्टेड रहे। युद्ध का खतरा बहुत डराने वाला होता है। सरकार कूटनीतिक प्रयास से पाकिस्तान को सबक सिखाए।

दीपक प्रहलाद ने कहा कि यह आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं,बल्कि हमारे भावनात्मक जुड़ाव और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है।कार्यक्रम का संयोजन अनुराग जैन ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।