सूफी संत हज़रत सय्यद मोहम्मद अली शाह कादरी नियाज़ी मैकश अकबराबादी (रज़ि) का सालाना चार दिवसीय उर्स



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : खानकाह आलिया का़दरिया नियाज़िया मेवा कटरा आगामी 19,20,21,22 अप्रैल 2024 को हजरत सूफी संत हज़रत सय्यद मोहम्मद अली शाह कादरी नियाज़ी मैकश अकबराबादी  (रज़ि) का सालाना चार दिवसीय उर्स  मनाया जाएगा।

 मंगलवार 8 अप्रैल बाद नमाज ज़ौहर  मीलाद शरीफ बाद असर क़ुल रात 9 बजे महफिल ए कव्वाली देर रात्रि तक चली, तथा लंगर भी तक्सीम किया गया, वही उर्स के दूसरे दिन,9 अप्रैल बुध के दिन बाद नमाज फज्र कुरान ख्वानी बाद नमाज जौहर लंगर तकसीम किया गया। शाम 3 बजे  कव्वाली और कुल की रस्म अदा की गई। कुल की रस्म के बाद रंग की महफिल हुई। 10 अप्रैल को 11वीं हुज़ूर गौस ए आज़म की फातिहा होगी। ,11 अप्रैल को शाम 7 बजे बाद मग़रिब फातिहा दस्तरख़वान सरदार उल अन्बीया हुज़ूर सय्यदना अहमद ए  मुज्तुबा मोहम्मद मुस्तूफा स.ल.ह होगी। इस उर्स में दूर दूर से मुरीदेन अपनी अपनी हाजरी लगाने आते हैं।

सय्यद फैज़ अली शाह क़ादरी नियाज़ी

ख़ा़नक़ाह क़ादरिया नियाज़िया,मेवा कटरा,आस्ताना हज़रत मैकश,आगरा

रिपोर्ट - असलम सलीमी