बजाजा कमेटी की निशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा शुरू



गुप्तदान में मिला ऑक्सीजन कन्सीटेटर

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के लिए   सोमवार का दिन कुछ  खास रहा। एक ओर कमेटी ने बढ़ते जा रहे मौसम की तपन से राहगीरों के कंठ को शीतलता प्रदान करने के लिए पूर्व की भांति इस  बार भी एमजी रोड स्थित अपने सेवा कार्यालय "बजाजा सेवा सदन" के बाहर गेट पर शीतल जल की प्याऊ की शुरुआत की,वही इसी मौके पर मरीजों की सेवा के लिए एक ऑक्सीजन  कन्सीटेटर गुप्तदान के रूप में कमेटी को प्राप्त हुआ है। दानदाता परिवार  ने एमजीरोड कार्यालय पर यह कन्सीटेटर  कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को सौंपा।

प्याऊ के शुभारंभ पर राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया गया। इस मौके पर महामंत्री राजीव अग्रवाल,राकेश कुमार अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता,व नंदकिशोर गोयल की उपस्थिति रही। 

रिपोर्ट - असलम सलीमी