वर्ष भर चलेगी प्याऊ सेवा,शुभारंभ अवसर पर वितरित किए गए मौसमी फल व शरबत
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। तपती गर्मी में प्यास से बेहाल राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से सेवा आगरा संस्था द्वारा सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा पर शीतल जल सेवा का शुभारंभ किया गया। यह सेवा पूरे वर्ष उपलब्ध रहेगी,जिससे राहगीर स्वच्छ व शीतल जल का लाभ ले सकेंगे।
गुरुवार को जनकल्याण की इस पहल का उद्घाटन 'सेवा आगरा' के अध्यक्ष एवं पार्षद मुरारी लाल गोयल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जल सेवा की इस मुहिम में आगरा के सभी सामाजिक संगठन आगे आएं और इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगे बताया कि "गर्मी में हर व्यक्ति को स्वच्छ व ठंडा पानी सुलभ हो, इसी उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है।
गत वर्ष तक यहां फूस की प्याऊ लगाई जाती थी किंतु इस बार टीन शेड में बॉक्स बनाकर प्याऊ लगाई गई है, जिससे प्याऊ के अंदर स्वच्छता और शीतलता बनी रहे। मटके का प्राकृतिक शीतल जल राहगीरों को प्याऊ में पिलाया जाएगा।
संस्था की संस्थापक सुमन गोयल ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर राहगीरों को शरबत व मौसमी फल भी वितरित किए गए। सेवा कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राहगीरों ने कहा कि “इस चिलचिलाती गर्मी में यदि रास्ते में ठंडा व स्वच्छ पानी मिल जाए, तो यह किसी वरदान से कम नहीं।”
इस अवसर पर पार्षद एवं उप नेता प्रकाश केसरवानी,पार्षद एवं मुख्य सचेतक अनुराग चतुर्वेदी,पार्षद पंकज अग्रवाल,पार्षद मनोज कुमार,पार्षद भरत शर्मा,पार्षद प्रेमदास जी, पार्षद ऋषभ गुप्ता, पार्षद हर्षित शर्मा,अमित ग्वाला, गिर्राज बंसल,उपमा गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, आदर्श नंदन गुप्त, कैट आगरा अध्यक्ष रोहित कत्याल,प्रवीण मित्तल,एसपी सिंह, तीरथ कुशवाह, कुमकुम उपाध्याय, मयंक खंडेलवाल, मुकेश अग्रवाल, हरिओम गोयल, कृष्ण मुरारी सिंघल, सुधीर आर्य, प्रेमदास भगत, विश्वनाथ भारद्वाज आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।