गोवर्धन तहसील प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठित,डीपीआरओ का पत्रकारों ने किया स्वागत

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

मथुरा। गोवर्धन तहसील प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी गुरुवार को राधा कुंड मार्ग होटल में गठित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायतराज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने पत्रकारिता की प्रशंसा कर इसे दुरूह सामाजिक कार्य एवं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी बताया। इन अवसर पर क्लब के अध्यक्ष पं.श्याम जोशी एवं महासचिव राम पंडित ने उनका माला दुपट्टा उढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किए।कार्यक्रम अध्यक्ष वनबिहारी भारद्वाज ने आभार व्यक्त किया।

आयोजन में पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये,जिसमें पत्रकारों की एकजुटता पर बल देते हुए चर्चा की गई, उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का भविष्य गर्त में चला जाएगा अतः सबको एक साथ मिलकर कार्य करना होगा तभी पत्रकारों के हितों की रक्षा हो सकती है। मतभेदों का लाभ भ्रष्ट अधिकारी उठाते रहेंगे। 

समारोह में गोवर्धन,राधाकुंड जतीपुरा,अड़ींग,नंदगांव,बरसाना,साहर आदि क्षेत्रों के पत्रकारों ने भाग लिया।

कार्यकारिणी में संरक्षक गिरधारी लाल श्रोत्रिय,सुभाष चन्द्र अग्रवाल,उमेश तिवारी, सलाहकार मनीष नम्बरदार, हरेकृष्ण कुम्हेेरिया, योगेन्द्र छौंकर, सौरभ शर्मा, संयोजक राकेश श्रोत्रिय, हरिओम चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर नारायण शर्मा,उपाध्यक्ष खन्ना सैंनी, अनिल अग्रवाल, यतेन्द्र तिवारी, सुमित श्रोत्रिय, सचिव राघव श्रोत्रिय, भूपेन्द्र चौधरी, सतेन्द्र यादव, मनोज शर्मा, कृष्ण दयाल गौड़,कोषाध्यक्ष डॉ.कमल सिंह यदुवंशी, संगठन मंत्री दीपक शर्मा, कृष्णगोपाल दुवे, दीनदयाल शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, अनुशासन अधिकारी बृजविहारी कौशिक, गौरव कौशिक, उत्तम शर्मा, मोहित गोस्वामी, प्रवक्ता नरेश उपाध्याय, राजन सिंह, भारत उपाध्याय, जगदीश गोकुलिया, मीडिया प्रभारी अमित गोस्वामी, नरेश ठाकुर, तेजपाल सिंह, एजेण्डा प्रभारी कोमल चौधरी, दाऊदयाल शर्मा, हीरालाल, मुकेश जोगी, विवेक अग्रवाल, विक्की भैया, सदस्य राजू   - ठाकुर,जीतेन्द्र पांचाल, महेश गौड, ऋषभ कौशक, अशोक यादव, नितिन गुप्ता, रवि वर्मा, ओमप्रकाश लवानिया,पवन पाठक,राजेश लवानियां, हरवीर चौधरी,राधाबल्लभ पुरोहित को मनोनीत किया गया।

रिपोर्ट - पं.उत्तम शर्मा