एत्मादपुर में डॉक्टरों और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के बीच हुआ क्रिकेट मुकाबला

 



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : एत्मादपुर में डॉक्टरों और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के बीच हुआ जबरदस्त क्रिकेट मुकाबला।“ऑर्थो स्ट्राइकर्स” ने “फार्मा वॉरियर्स” को 21 रनों से हराया।“मेडिको प्रीमियर लीग” में आर्थो स्ट्राइकर्स टीम की दमदार रणनीति ने जीत दिलाई।

आगरा के एत्मादपुर स्थित अनेक सिंह स्टेडियम में गुरुवार को “मेडिको प्रीमियर लीग” के तहत डॉक्टरों और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के बीच एक रोमांचक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आयोजन की पहल वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अरुण उपाध्याय द्वारा की गई थी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों को एकजुट करना,खेल भावना को प्रोत्साहित करना और आपसी सहयोग को मज़बूत करना था।

मैच में दो टीमें आमने-सामने थीं :

 “ऑर्थो स्ट्राइकर्स” (डॉक्टर्स की टीम) और “फार्मा वॉरियर्स” (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स की टीम)। टॉस जीतकर ऑर्थो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में फार्मा वॉरियर्स ने शानदार प्रयास किया,लेकिन ऑर्थो स्ट्राइकर्स की सटीक गेंदबाज़ी और अनुशासित फील्डिंग के आगे 21 रनों से पीछे रह गए।

इस शानदार जीत का श्रेय पूरी ऑर्थो स्ट्राइकर्स टीम को जाता है,जिसने सामूहिक खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासकर टीम के कप्तान डॉ.विभू उपाध्याय ने पूरे मैच में रणनीतिक नेतृत्व का शानदार उदाहरण पेश किया। उन्होंने मैच के बाद कहा कि “हमारी टीम ने एकजुटता,अनुशासन और जोश के साथ खेला। यह जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड की नहीं,बल्कि डॉक्टर्स और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के बीच सौहार्द और सहयोग की भी है।

मैच के समापन पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अरुण उपाध्याय, डॉ. एस.सी.शर्मा और डॉ.आकाश गौतम द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल्स प्रदान कर सम्मानित किया गया। दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मैच का आनंद लेने पहुंचे।

डॉ.अरुण उपाध्याय ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “मेडिको प्रीमियर लीग का उद्देश्य डॉक्टर्स और फार्मा प्रोफेशनल्स के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाना है। ऐसे आयोजन न सिर्फ मनोरंजन प्रदान करते हैं,बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और टीम भावना को भी मज़बूत करते हैं। भविष्य में हम इस लीग को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।