हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 15 अप्रेल,बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के हाल में आगरा नगर की वरिष्ठतम कलाकार व बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय की पूर्व कार्यवाह प्राचार्या डॉ.सरोज भार्गव की एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें उनके लगभग 100 चित्र प्रदर्शित हैं। चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधन तंत्र के सचिव श्री मोहित गुप्ता जी, विशिष्ट अतिथि प्राचार्या प्रो. पूनम सिंह, मॉर्डन आर्ट गैलरी के महानिदेशक डॉ. संजीव किशोर गौतम जी, अशोक ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रंजना बंसल जी के करकमलों द्वारा किया गया। डॉ. सरोज भार्गव का पोट्रेट बनाने में कोई जवाब नहीं है। एक से एक शानदार पोट्रेट पेंटिंग्स में दिखाई दे रहे हैं। यह पोर्ट्रेट विशेष तौर पर तेल माध्यम में हैं। डॉ. भार्गव अपने लाइव सेशन करके imported in portrait को बनाया है जिसमें पोर्ट्रेट की एनाटॉमी एवं कलर्स देखने योग्य हैं। इसके साथ ही अपने लैंडस्केप प्रस्तुत किए हैं, जो 50 के लगभग है इनमें आपने जल रंग का प्रयोग किया है साथ ही अन्य विधाओं पर भी हाथ आजमाया है।
फोटोग्राफी की लगभग 20 कृतियां प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी में शहर के जाने-माने लोगों की उपस्थिति रही। जिसमें डॉ. उषा रानी मित्तल, डॉ नीलम भटनागर, डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा, डॉ ममता अग्रवाल, डॉ बीना जैन, डॉ. सुषमा सिंह आर.बी.एस. कॉलेज, संस्कार भारती के उपाध्यक्ष श्री नंद नंदन गर्ग, महानगर अध्यक्ष श्री राजीव द्विवेदी, महेश धाकड़, दृष्टि संस्था की ललिता मुदगल जी महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएं प्रो. नसरीन बेगम, प्रो. राधा गुप्ता, प्रो. सुनीता चौहान,प्रो.गुंजन बंसल,डॉ.सविता प्रसाद,विनीता गुप्ता, संस्कार भारती के एकता श्रीवास्तव, आभा गुप्ता, संगीता गुप्ता आदि उपस्थित थे। प्रदर्शनी के संयोजन में चित्रकला विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा, दृष्टि संस्था की डॉक्टर ललित मुद्गल एवं सुनील लावण्या जी शिक्षकों एवं कल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किय प्रदर्शनी में नीलिमा भार्गव,साधना भार्गव, डॉ. नीलम आदि का विशेष सहयोग रहा था। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर बिंदु अवस्थी ने किया धन्यवाद डॉक्टर साधना सिंह ने दिया।
इस अवसर पर मॉर्डन आर्ट गैलरी के महानिदेशक श्री संजीव किशोर गौतम जी ने डॉ.भार्गव के चित्रों की प्रशंसा की और उन्हें मास्टर स्ट्रोक बताया।
रिपोर्ट - असलम सलीमी