भाविप अमृतम् ने राहगीरों के लिए प्रारम्भ की चार स्थानों पर शीतल मिनरल वाटर की प्याऊ



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा ने शहर के चार स्थानों पर मिनरल वॉटर की प्याऊ का शुभारम्भ किया। भगवान सिनेमा चौराहा स्थित प्याऊ का शुभारम्भ करते हुए शाखा के संरक्षक उमेश बाबू अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल ने बताया कि आईएसबीटी, रावतपाड़ा चौराहा और काली बाड़ी मंदिर के पास भी प्याऊ का शुभारम्भ किया गया है। 

शाखा के अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (रामभाई),सचिव राजीव गोयल ने भीषण गर्मी के मौसम में अन्य संस्थाओं को भी शहर में जगह-जगह प्याऊ लगवाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने से बड़ा पुण्य और कोई नहीं। जगह-जगह प्याऊ की सुविधा से लोगों को गर्मी में कई बीमारियों के प्रकोप से बचाया जा सकता है। 

भारत विकास परिषद क्षेत्रीय सेवा प्रमुख प्रमोद सिंघल जी एवं ब्रज प्रांत के सचिव CAविवेक अग्रवाल जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

 प्याऊ का शुभारम्भ संस्था के सदस्यों द्वारा राहगीरों को शीतल व शुद्ध जल पिलाकर किया गया। कोषाध्यक्ष मयंक जैन ने उपस्थित सदस्यों का इस पुण्य कार्य में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया उपाध्यक्ष महिला सहभागिता रेखा राज अग्रवाल ने कहा कि जल ही जीवन है हमें जल संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा, इस अवसर पर  उपाध्यक्ष सेवा ज्योति मोहन,पारुल जिन्दल, कार्यक्रम संयोजक दीपक भावना भार्गव, अजय शिवहरे, गौरव बिंदल, विकास गोयल, संजीव गुप्ता, संचिता बिंदल, राजगिरी अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, बृजमोहन रैपुरिया, सुनील अग्रवाल, राजा बाबू आदि उपस्थित थे।