अहिंसा प्रवर्तक भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन ने आयोजित किया जीव दया,परोपकार कार्यक्रम



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 20 अप्रेल,अहिंसा प्रवर्तक भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर शुरू हुए लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन द्वारा जीव दया,परोपकार कार्यक्रम में भगवान टॉक़ीज चौराहे पर झुलसती और भीषण गर्मी मे भी जनसेवा करने वाले यातायात कर्मियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से मिल्टन कम्पनी की आकर्षक पानी की बोतल प्रदान की। मुख्य अतिथि संरक्षक स्वीटी चौहान के नेतृत्व में भीषण गर्मी के शुरूआती दौर मे भगवान टॉक़ीज के अलावा सूरसदन चौराहा, इमरजेंसी तिराहा, सुभाष पार्क चौराहा,कलक्ट्रेट चौराहे पर धूप मे खड़े होकर यातायात व्यवस्था को संचालित करने वाले यातायात पुलिस कर्मी,महिला पुलिस कर्मी और होमगॉर्डस को पीने के पानी हेतु मिल्टन की पानी को ठंडा बनाये रखने वाली बोतल भेंट की,साथ मे बिसलरी की ठंडी बोतल भी प्रदान की। 

'टी.आई.'एस.के.गौतम एवं 'टी.आई'.दुष्यंत राना ने की सराहना :

इस पुनीत कार्य के लिए यातायात निरीक्षक एस.के.गौतम एवं दुष्यंत राना ने समाज सेवियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को इनसे प्रेरणा लेकर इसी तरह "नर सेवा,नारायण सेवा" का ध्येय रखते हुए समाज के लिए कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर सुनील बग्गा,उद्यमी रोहित गोयल,प्रभुदयाल सिंह, विनीता जादौन,डॉ अशोक कुशवाह, डॉ ज्योति बुध्दिराजा ने लीडर्स आगरा को मिल्टन की बोतले इस नेक कार्य के लिए दीं।  लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि ये अभियान अभी शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर भीषण गर्मी मे अपना फर्ज़ निभा रहे पुलिसकर्मी तथा होमगॉर्ड के बीच में चलेगा। इसके अलावा लीडर्स आगरा का प्रयास होगा कि फील्ड से जुड़े अन्य कर्मी,नगर निगम कर्मचारियों को भी पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बोतल प्रदान की जाएं। कार्यक्रम मे स्वीटी चौहान,सुनील जैन, सुनील बग्गा, हरिकांत - शर्मा,राहुल जैन, प्रभुदयाल सिंह,आयुषी गुप्ता, विनीता सिंह जादौन,श्रष्टि दुबे, ऋतुराज दुबे, हेमा जैन,अवधेश उपाध्याय,डॉ.अशोक कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट - असलम सलीमी