50 प्रतिशत से अधिक नम्बर के साथ नीट क्लीयर है तो सात देशों में एमबीबीएस कर डॉक्टर बनने का सपना हो सकता है पूरा
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। नीट क्लीयर करने पर भी अधिक बजट के कारण एमबीबीएस करने में दिक्कत आ रही है तो भारत के आस-पास के सात देशों में अपना सपना पूरा करने के लिए आपका स्वागत है। इंटरमोस्ट वेंचर द्वारा कैलाश पुरी रोड स्थित होटल भावना क्लार्क में एमबीबीएस एब्रोड एक्सपो-2025 कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उजवेकिस्तान के राजदूत सरदोर रुस्तमबाईव (Mr. Sardor Mirzayusupovich Rustambaev) व मेयर हेमलता दिवाकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सरदोर रुस्तमबाई ने कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा शिक्षा से जुड़े लोगों व विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि यदि आप नीट क्वालीफाइड हैं और 12वीं में 50 प्रतिशत से अधिक अंक हैं तो एमबीबीएस करने के लिए उजबेकिस्तान, जार्जिया, वियतनाम, अजरबेजान, कजाकिस्तान, रशिया, नेपाल जैसे सात देशों में आपका स्वागत है। यहां एमबीबीएस डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूएफएमई, ईसीएफएमईजी में रजिस्टर्ड हैं। कम खर्चे में मेडिकल की पढ़ाई और बेहतर इफ्रास्टक्चर, क्वालिफाइड टीचर और सबसे महत्वपूर्ण भारत के नजदीक हैं। 6 वर्ष का कोर्स है और कम बजट व कम नम्बर में भी एडमीशन मिल सकता है।
मेयर हेमलता दिवाकर ने अतिथियों का स्वागत पुष्प भेंट करते हुए कहा कि जीवन में बेहतर सम्भावनाओं के लिए भारतीय विद्यार्थिर्यों को अच्छा अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद। इस अवसर पर एमबीबीएस एब्रोड एक्सपो-2025 की काउंसलिंग टीम सहित इंटरमोस्ट वेंचर के मैनेजिग डायरेक्टर विनय सिंह, डायरेक्टर राहुल गौतम, डॉ. निखिल चौहान, अध्यक्ष डॉ.अलख सिंह, नीलेश कुलकर्णी, डॉ. फारुख वेग, डॉ. सुनील धाकरे, डॉ. ओपी यादव आदि मौजूद थे।