सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट ने इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में सीबीएसई,आईसीएसई और यूपी बोर्ड से आगरा टॉप करने वाली तीनों बेटियों का किया अभिनंदन
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिन्होंने फहराया अपनी मेधा का परचम। उनका अभिनंदन कर गौरवान्वित हैं हम..
इस मनोभाव के साथ सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में आगरा टॉप करने वाली तीनों बेटियों का अभिनंदन शनिवार को कमला नगर स्थित टेंपटेशन रेस्टोरेंट में किया गया।
आगरा टॉपर सम्मान पाने वाली बेटियों में सीबीएसई बोर्ड से दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा सृष्टि गुप्ता (99.4 फीसदी अंक), यूपी बोर्ड से बीआरआई इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्या परिहार (89.2 फीसदी अंक) और आईसीएसई बोर्ड से सेंट कॉनरैड इंटर कॉलेज की छात्रा संगिनी मेहरोत्रा (99 फीसदी अंक) शामिल रहीं। उनके परिजनों में अशोक गुप्ता, रेनू गुप्ता, रीति मेहरोत्रा, आदर्श परिहार और शिवांश परिहार शामिल रहे। इस अवसर पर सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले,संस्थापक श्रीमती सुमन गोयल, महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक मनमोहन चावला, ट्रस्टी रविकांत चावला, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य मोहिनी तिवारी, हरिओम गोयल, मनीष बंसल, मयंक खंडेलवाल, प्रिया कपूर, अनु चावला और विश्वनाथ भारद्वाज प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल 'पेंट' ने कहा कि ये मेधावी बेटियाँ हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इनसे प्रेरित होकर युवा शक्ति स्वयं का भविष्य सँवारते हुए राष्ट्र निर्माण में भी संलग्न होगी। वहीं समाजसेवी मनमोहन चावला ने कहा कि भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में ऐसी मेधावी बेटियाँ ही प्रमुख भूमिका निभाएंगी।
700 बेटियों को मिलेगा महामेधा सम्मान :
श्रीमती सुमन गोयल और रविकांत चावला ने संयुक्त रूप से बताया कि सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में किसी भी बोर्ड से 65 फीसदी या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाली 700 बेटियों को महामेधा सम्मान प्रदान किया जाएगा।
यह समारोह 29 मई,गुरुवार को बल्केश्वर स्थित संतराम कृष्णा कन्या महाविद्यालय सभागार में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेटियाँ संत राम कृष्ण कन्या महाविद्यालय या सुल्तानगंज पुलिया स्थित गोयल पेंट्स पर अपना निशुल्क पंजीकरण करवा सकती हैं।