हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्र.समाजसेवी/ उद्यमी पूरन डावर को फुटवेयर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन बनने के बाद आगरा आगमन पर पंजाबी विरासत परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया। इस दौरान ढोल नगाड़ों के बीच पंजाबी विरासत परिवार ने अपने अध्यक्ष को मालाओं से लादकर उनका स्वागत व सम्मान किया।
अध्यक्ष पूरन डावर ने सभी का अभिनंदन किया और कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी ईमानदारी,निष्ठा के साथ निभाऊंगा। कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि पूरे पंजाबी विरासत परिवार के लिए हमारे अध्यक्ष को भारत सरकार ने इस पद से नवाजा है,यह हम सब के लिए बड़े ही गर्व व खुशी की बात है।इस खुशी की लहर को सबके साथ मनाने के लिए आज पूरा पंजाबी विरासत परिवार अपने अध्यक्ष पूरन डावर का सम्मान करने आया है। यह उनकी मेहनत का ही फल है जो आज इन्हें ऊंचाइयों पर लेकर आया है। महामंत्री बंटी ग्रोवर और मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा ने भी बुके देकर व माला पहना कर अपने अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद सभी ने मिलकर उन्हें मालाओं से लाद दिया।
इस दौरान पंजाबी विरासत परिवार से संरक्षिका रानी सिंह, कुसुम महाजन, अनिल वर्मा, बंटी ग्रोवर, नवीन अरोड़ा, चरणजीत थापर, भूपेश - कालरा,मोनिका सचदेवा, महेंद्र पाल सिंह, हिमांशु सचदेवा,सुनील मनचंदा ,अशोक अरोरा,विजय सामा,मन्नू महाजन,सतपाल सिंह बत्रा व अन्य उपस्थित रहे।