आपरेशन ‘सिन्दूर’ की सफलता पर चैम्बर ने जताया हर्ष
आपरेशन ‘सिन्दूर’ द्वारा पाकिस्तान पर सैन्य/हवाई कारवाई पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री जी द्वारा पाकिस्तान को मुहँ-तोड जवाबी कार्यवाही से दुनियाँ के सामने आयी नये भारत की छबि
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 9 मई चैम्बर सभागार में भारत द्वारा पाकिस्तान के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ के सम्बन्ध में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी,जिसमें लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ की सफलता पर चैम्बर के सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने जिस प्रकार जोश व जज्बे के साथ पाकिस्तान के ड्रोन,मिसाइल लड़ाकू विमानों को नाकाम किया जाना इस बात का घोतक है कि भारतीय सेनाओं के हाथों में भारत पूर्णतः सुरक्षित है।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल व पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा बर्बर हत्याएं किये जाने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा घोषणा की गयी थी कि पाकिस्तान के आंतकियों द्वारा की गयी कायराना हरकत का भारत द्वारा जल्द ही मुँह-तोड जबाब देगा उसी के फलस्वरूप भारत द्वारा पाकिस्तान के कई आंतकी ठिकानों को ध्वस्त कर व आंतकवादियों के मारे जाने से देश की जनता में अनुपम हर्ष व भारत सरकार के प्रति अटूट विश्वास की भावना जागृत हुई है।
बैठक में चैम्बर द्वारा अपील की गयी कि आम जनता आवश्यक वस्तुओं का जरूरत से अधिक भंडारण न करें तथा खाद्य पदार्थों की कीमतों पर बढ़ोत्तरी न करें। बैठक में चर्चा की गयी कि जैसा कि पूर्व में भी आगरा के उद्यमी एवं व्यापारी ऐसी स्थिति में सदैव सरकार के साथ सहयोग करते रहे हैं व विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगा।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल व उपाध्यक्ष विवेक जैन द्वारा जनता से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार की आफवाहों पर ध्यान न दे व सर्तक रहें। भारत सरकार व प्रशासन द्वारा जारी सूचनाओं पर ही विश्वास किया जाये। बैठक में चैम्बर द्वारा तीनों सेनाओं किये जा रहे सराहनीय कार्यों के लिये सराहा गया।
बैठक में चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर प्रतिकूल परिस्थितियों में चैम्बर हमेशा सेना के साथ तत्परता से उनके साथ खड़ा रहेगा।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अगव्राल, मनीष अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग, गिरीश चन्द गोयल उपस्थित थे।