सेवा भारती बृज प्रांत के चिकित्सा शिविर में मिला सैंकड़ों लोगों को लाभ, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिया परामर्श



- एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा परीक्षण 

- यमुना पार क्षेत्र के सैकड़ो में लोगों को मिला लाभ,बीपी,शुगर,खून की निः शुल्क जांच,दवा वितरण 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। पहला सुख निरोगी काया इस ध्येय वाक्य को साथ लेकर चलते हुए सेवा भारती ब्रज प्रांत द्वारा हाथरस रोड, टेढ़ी बगिया स्थित प्रकाश कोल्ड स्टोरेज परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।शिविर में शहर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। साथ ही निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर और खून की जांच के साथ दवा का वितरण भी किया गया।

रविवार को लगे शिविर का शुभारंभ उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग (दर्जा राज्य मंत्री), मुकेश गर्ग,सेवा भारती के रामबाग जिला नगर अध्यक्ष हरिकिशन,सेवा प्रमुख सतीश,विभाग उपाध्यक्ष विनोद कुमार,अनिल, मुकेश, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित चिकित्सकों के दल ने भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रचलित कर किया।

 शिविर में शहर के 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रामबाग, ट्रांस यमुना, टेढ़ी बगिया क्षेत्र के सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया,जिसमें कुल रजिस्ट्रेशन 1000 मरीज के हुए। 200 मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर और खून की जांच निशुल्क की गई। 600 मरीजों को परामर्श दिया गया। आवश्यकता के हिसाब से मरीजों को दवा का वितरण भी हुआ। 

उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा भारती बृज प्रांत द्वारा आयोजित यह शिविर समाज के उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।

शिविर में गुर्दा,पेट,स्त्री रोग,हड्डी रोग हृदय आदि रोगों से संबंधित परामर्श दिए गए। शिविर में डॉ.राकेश त्यागी, डॉ गौरव ढाकरे, डॉ प्रवेग गोयल, डॉ संजय शर्मा, डॉ प्रशांत लवानिया,डॉ खेम पंजवानी, डॉ सुनीता पंजवानी, डॉ महेंद्र जैन, डॉ हबीबुर रहमान,डॉ दीपक सिकरवार, डॉ दिव्या गुप्ता, डॉ संजय गौतम, डॉ संजय सिंह, डॉ दिव्या जैन, डॉ रूपल, डॉक्टर धर्मेंद्र त्यागी ने चिकित्सकीय परामर्श दिया। सेवा भारती की ओर से सभी सहयोगी शिक्षकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सभी मरीजों को फलों का वितरण किया गया।