चैम्बर ने सौंपा यातायात सम्बन्धित समस्याओं एवं सुझावों का 24 सूत्रीय प्रतिवेदन
उप पुलिस आयुक्त (यातायात) ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
आगरा में जाम की समस्या ले चुकी है विकराल रूप
कर्मयोगी में यातायात सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा
कारगिल से करकुंज रोड पर सायं को लगता है भीषण जाम
रामबाग चौराहे पर ठेला/टैम्पो बसों का लगता है जमावडा
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : चैम्बर सभागर में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में उप पुलिस आयुक्त (यातायात) अभिषेक कुमार अग्रवाल जी के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक मनीष अग्रवाल द्वारा किया गया। चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल एवं संयोजक मनीष अग्रवाल द्वारा 24 सूत्रीय प्रतिवेदन उप पुलिस आयुक्त (यातायात) को सौंपा गया (प्रति संलग्न)। चैम्बर अध्यक्ष ने बताया कि आगरा में जाम की समस्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक मनीष अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि शहर के चौराहों पर टैम्पो चालक द्वारा टैम्पो स्टैण्ड पर टैम्पो न खड़ा करके अनाधिकृत रूप से किसी भी स्थान पर टैम्पो खड़ा कर सवारियों को चढ़ाने व उतारने तथा सब्जी एवं फल विक्रेताओं द्वारा अपने ठेले को चौराहों पर अवैध तरीके से खडे करने पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। चैम्बर ने कहा कि हरीपर्वत चौराहे पर जो गलत तरीके से शेड लगाये गये है उनसे आने जाने वाले वाहनों को निकलने में काफी समस्या होती है।
डीसीपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने एम जी रोड पर लगने वाले जाम के संदर्भ में बताया कि उनकी स्कूल/कॉलेजों के प्रबन्धन से वार्ता हुई है कि वह अपने वाहन परिसर के अंदर खडा करेंगे। एम जी रोड पर वेन्डर्स हटाये जा रहे हैं। हरिपर्वत टैªफिक लाइट की टाईम को कम किया जायेगा और ऑटो और ई-रिक्श को कम करके सिटी बसों का संचालन बढ़ाया जायेगा।
वरिश्ठ अधिवक्ता के.सी. जैन ने कहा कि नॉर्दर्न बाईपास के सक्रिय होने पर, गैर-गंतव्य वाणिज्यिक वाहनों को एमजी रोड एवं यमुना किनारा रोड से डायवर्ट करने की योजना बनाई जाए, जिससे शहर में अनावश्यक वाहनों की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाएँ रोकी जा सकें।
चैम्बर द्वारा उप पुलिस आयुक्त (यातायात) को अवगत कराया गया कि रामबाग क्रासिंग के माध्यम से वृहद औद्योगिक आस्थान,नुनिहाई आवागमन हेतु उद्यमियों को रोजाना भारी जाम से गुजरना पड़ रहा है, इस सम्बन्ध में सुझाव दिया गया कि नुन्हाई लिंक रोड की ओर जाने के वास्ते फ्लाईओवर के नीचे आखिरी अंडरपास कट, जो पहले अवैध डलाव घर होता था, को पूर्णता खोल जाना चाहिये। आम नागरिकों के मध्य यातायात सम्बन्धी नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये समय-समय पर प्रषासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जाने चाहिये।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, महेन्द्र कुमार सिंघल, श्रीकिशन गोयल, वरिश्ठ अधिवक्ता के.सी. जैन, अनुज विकल, अम्बा प्रसाद गर्ग, संजय अरोरा, वत्सला प्रभाकर, महेष अगवाल, अम्बुज गोयल, गिरीश चंद गोयल, विकास मित्तल, शीला बहल, श्रुति सिन्हा, रंजीत सामा,मुरारी लाल गोयल,दीपक शर्मा, सतीश अग्रवाल उपस्थित थे।