नवरत्न फाउंडेशन्स ने CII और मजेस्टिक ऑटो लि.की साझा पहल से महिलाओं की सुरक्षा हेतु 'पिंक पुलिस बूथ' का किया शुभारंभ

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

नोयडा : नोएडा शहर में महिलाओं के विकास और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में विगत 23 वर्षों से समर्पित संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स  ने CII और मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड की साझा पहल से"पुलिस पिंक बूथ" महिलाओं की सुरक्षा हेतु स्थापित किया। 

यह पुलिस बूथ महिला पुलिस कर्मियों  की देखरेख में सेक्टर 24 स्थित ईस्कॉन मंदिर (जो कि थाना सेक्टर 24 नोएडा कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के अंतर्गत आता है) में 1 मई को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर नोएडा आईपीएस-लक्ष्मी सिंह ,डीसीपी राम बदन सिंह, डीसीपी सुश्री सुनीति व मंदिर प्रभारी बंशीधर दास जी के कर कमलों द्वारा भव्य उद्घाटन के साथ शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम फीता काटकर पिंक पुलिस बूथ का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात ईस्कॉन मंदिर द्वारा संकीर्तन के साथ आगंतुक पुलिस अधिकारियों व अतिथियों का अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ से स्वागत-सत्कार कर मंचासीन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था अध्यक्ष डॉ.अशोक श्रीवास्तव के उद्बोधन के बाद सभी अधिकारीगण अपने अपने उद्बोधन में नोएडा के विकास के नित्य नए कीर्तिमान की व्याख्यान कर जनता को यूँ हीं क्राइम-फ्री नोएडा बनाए रखने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मंचासीन पुलिस अधिकारियों में डिप्टी कमिश्नर राम बदन सिंह, अध्यक्ष मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड  महेश मुंजाल, डीसीपी सुनीति जी, एसीपी विवेक रंजन राय, एसीपी गंगवार, एसीपी ट्विंकल जैन,एडीसीपी सुमित शुक्ला, सेक्टर 23 थाना प्रभारी  सब इंस्पेक्टर अखिलेश जी ,मान जी ,मंदिर प्रभारी बंशीधर दास जी समेत कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 विशेष अतिथियों में प्रकाश अस्पताल के  अध्यक्ष वीएस चौहान, अग्रवाल मित्र मंडल अग्रसेन भवन से अध्यक्ष मुकेश गुप्ता  व मनीष गुप्ता,कमल कोहली,फोनरवा के सचिव  के.के.जैन, दिल्ली से खास तौर पर आमंत्रित आगंतुक में ओपी श्रीवास्तव,संतोष कुमार,आरके सक्सेना,श्रीमती सरोज तुली व उनकी सुपुत्री श्रीमती रितु नाथ उपस्थित हुए।

 उद्घाटन समारोह में अपनी सशक्त टीम के लिए पहचानी जाने वाली संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स की टीम की तरफ से उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष अनुरंजन श्रीवास्तव, महासचिव मुरलीधरन एवी, संयुक्त सचिव व सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती अंशुमाली सिन्हा   व ऑफिस असिस्टेंट अजय मिश्रा,संस्था अध्यक्ष डॉ.अशोक श्रीवास्तव संग इस सफल आयोजन में अपना योगदान दिए।विशेष बात यह रही कि अपने वक्तव्य में आईपीएस अधिकारी पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने इस बात पर खासतौर से सभी का ध्यान केंद्रित किया कि यह महिला सुरक्षा पुलिस पिंक बूथ न सिर्फ महिलाओं के लिए उनकी सुरक्षा का एक केंद्र रहेगी वरन वहां से गुजरने वाली आवागमन में महिलाओं को किसी भी प्रकार की किसी भी असुविधा के लिए सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस बढ़ती तपिश और तेज गर्मी में भी यदि कोई महिला किसी कारण सड़क पर असहज महसूस कर रही हो तो वे बेझिझक इस पुलिस पिंक बूथ में आकर थोड़ी देर बैठकर राहत की सास भर सकती हैं। किसी को आवागमन के दौरान किसी भी तरह की शारीरिक या स्वास्थ्य असुविधा होने के परिस्थिति में भी यह महिला पिंक बूथ त्वरित सहयोग प्रदान करने में अपना योगदान देगी।

 महेश मुंजाल ने अपने उद्बोधन में मीडिया कर्मियों समेत उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद करते हुए कहा कि विगत 8 वर्षों में उन्होंने नोएडा को सुरक्षित हाथों में महसूस किया है व अमन-चैन का शहर बनाने हेतु ठोस कदम उठाए जाने के लिए पुलिस कमिश्नर नोएडा आईपीएस-लक्ष्मी सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पिंक पुलिस बूथ निश्चित तौर पर नोएडा में महिलाओ की सुरक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

मंदिर प्रभारी बंशीधर दास जी ने कहा कि इस्कॉन मंदिर के जन्माष्टमी समारोह व अन्य अनुष्ठानों में उमड़े लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के जनसमूह को भी नोएडा पुलिस अपने सुदृढ व्यवस्था से निर्विवाद रूप से दर्शन लाभ कराने में मददगार साबित हुई है। ऐसे में अब महिलाओं को समर्पित यह पिंक पुलिस बूथ सेवा इस व्यवस्था को और भी सुदृढ करने में निश्चित तौर पर कारगर होगी।  भगवान गोविंदा से प्रार्थना है कि

आए श्रद्धालुओं पर जैसे उनके कृपा की वर्षा होती है तो उनके शरण में स्थापित इस गुहार के केंद्र बन रही पुलिस बूथ पर भी उनकी कृपादृष्टि बनी रहेगी।

  उद्घाटन समारोह के शुभ अवसर पर  दर्जनों मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। जिनमें भारत मिशन, हिन्दुस्तान वार्ता(एचवी मीडिया),समाचार नेशन, एएनआई,टेन न्यूज़,भारत न्यूज़, मीडिया दस्तक, जेएमडी न्यूज़, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण,सहारा समय व दस्तक टुडे से कई पत्रकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन इस्कॉन मंदिर व्यवस्था समिति की तरफ से गोविंदम भोजनालय में भोग प्रसाद स्वरूप दोपहर के भोजन के साथ किया गया।

रिपोर्ट - अश्वनी श्रीवास्तव