श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव, 27 जून को,26 जून को नयन उत्सव में 15 दिन बाद भक्तों को दर्शन देंगे श्रीहरि
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। हरे राम हरे कृष्णा... के संकीर्तन ने हर किसी को भक्ति की गंगा में डुबा दिया। मंजीरे और मृदंग के भक्तिमय सुरों पर झूमते नाचते श्रद्धालुओं ने आज आवास विकास से 27 जून को आयोजित होने जा रहे भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के लिए शहरवासियों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण निकाली। होटल भावना क्लार्क से प्रारम्भ हुई आमंत्रण यात्रा ने आवास विकास कालोनी में भ्रमण करते हुए आर्केड शास्त्रीपुरम पर विश्राम लिया।
भक्तों का इंतजार समाप्त होने वाला है। 26 जून को कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित नयन उत्सव में श्रीहरि 15 दिन बाद भक्तों को दर्शन देंगे। वहीं 27 जून को बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर से भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न शहरों के हजारों भक्तजन भाग लेंगे। रशिया के भक्त भी लेने पहुंचेंगे। रथयात्रा महोत्सव के उपलक्ष्य में आज भक्तों को आमंत्रित करेने के लिए इस्कॉन आगरा अध्यक्ष अरविन्द प्रभु के नेतृत्व में आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया। ढोलक,मृदंग, मंजीरों संग श्रीहरि के भक्त हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा...कीर्तन करते हुए आवास विकास क्षेत्र का भ्रमण किया और भक्तों को रथयात्रा के लिए निमंत्रण दिया।
श्रीजगन्नाथ भगवान की भक्ति में झूमते नाचते भक्तों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कुछ लोग भक्ति के इस उत्सव में शामिल हो गए तो कुछ दूर खड़े हरे राम, हरे कृष्णा... का कीर्तन करने लगे।
अरविन्द प्रभु ने बताया कि सभी भक्त भक्तिभाव के साथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारियों में जुटे हैं। भक्तों के घर में छप्पन भोग के लिए पकवान बन रहे हैं तो कहीं श्रीहरि की पोशाक तैयार की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नितेश अग्रवाल, प्रदीप बंसल, राजीव मल्होत्रा, मुकेश अग्रवाल, रमेश यादव रीनकेश, शाश्वत नन्दलाल अग्रवाल, राजेश उपाध्याय, सुशील अग्रवाल, नीलेश आदि उपस्थित थे।
23 जून को बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर से निकली आमंत्रण यात्रा :
23 जून को श्रीजगन्नाथ महोत्सव में भक्तों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण यात्रा बल्केश्वर व कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। मृदंग मंजीरों संग श्रीहरि के भक्तजन बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ हुआ। बल्केश्वर कमला नगर में भ्रमण करते हुए श्रीजगन्नाथ मंदिर पहुंचकर आमंत्रण यात्रा ने विश्राम लिया।