बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ,बच्चों में जागृत होंगे भारतीय संस्कृति के संस्कार
भाविप अमृत शाखा द्वारा गैलाना रोड स्थित रंगजी हाइट्स में तीन दिवसीय शिविर आरंभ
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। भारत विकास परिषद अमृतम शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को गैलाना रोड स्थित रंगजी हाइट्स परिसर में हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता रहे,जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (राम भाई), प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल, प्रांतीय संस्कार प्रमुख अखिलेश भटनागर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्ता ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों में भारतीयता, नैतिकता और सेवा-भावना को विकसित करते हैं। यह संस्कार भविष्य के राष्ट्रनिर्माता तैयार करते हैं।
अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (राम भाई) ने बताया कि शिविर में बच्चों को भारतीय संस्कृति, महान विभूतियों के जीवन और नैतिक मूल्यों से अवगत कराया जाएगा, जिससे वे अपने सनातन संस्कारों को पहचान सकें और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ें।
शिविर के शुभारंभ सत्र में बच्चों को गुरु वंदना, भारत को जानो प्रश्नावली, श्लोक पाठ, एवं पुण्य श्लोका रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाटिका जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। इन गतिविधियों का संचालन गुंजन गोयल, यशिका गर्ग, संचिता बिंदल, रेखा अग्रवाल, उर्मिल बंसल,भावना भार्गव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम संयोजक गौरव बिंदल,उपाध्यक्ष संस्कार महेश गोयल एवं गौरांग गर्ग ने बताया कि अगले दो दिनों तक विविध संस्कारात्मक, रचनात्मक एवं खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। रविवार को गुरु वंदना, जुंबा डांस प्रस्तुति और पुरस्कार वितरण के साथ शिविर का समापन होगा।
प्रांतीय संस्कार प्रमुख अखिलेश भटनागर ने उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की आगामी भारत को जानो प्रतियोगिता की जानकारी भी दी।कार्यक्रम में सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, संजीव गुप्ता, लवलेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।