विशेष आकर्षण का केंद्र बना उद्योगपति विश्वास स्वरूप अग्रवाल द्वारा कई महान विभूतियों का प्रेम पूर्वक किया गया सम्मान
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
अयोध्याधाम : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत तुलसीदास,कच्चा घाट पर सरयू मैया के जन्मोत्सव के छट्ठी का महाेत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूर्ण दिव्यता के साथ महाआरती से पूरा सरयू तट राेशन रहा, जिसकी आभा देखते ही बन रही थी। साथ ही साथ फूलबंगले में उपयोग किए गए अनेकानेक सुगंधित पुष्प झांकी की शाेभा बढ़ा रहे थे। दिव्य फूलबंगला झांकी में सरयू मैया विराज रही थी। जिनका दर्शन कर भक्तजनों ने अपना जीवन कृतार्थ किया तथा पुण्य के भागीदार बने।
नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस सरयू छट्ठी महाेत्सव में होने वाली भजन संध्या में नामचीन कलाकाराें के भजन,खास कर अयोध्या वासी मोहन शास्त्री के मनमाेहक भजनाें से महाेत्सव में चार-चांद लगा दिया। कलाकारों ने उत्सव की शाेभा बढ़ा दी। इससे श्राेतागण मंत्रमुग्ध मंत्रमुग्ध हाे गए। भजन संध्या का कार्यक्रम सायंकाल से शुरू होकर देररात्रि तक चलता रहा।
छट्ठी महाेत्सव पर मां सरयू की दिव्य, भव्य फूलबंगला झांकी सजाई गई। इसके अलावा सरयू मैया का पूजन-अर्चन, अभिषेक, महाआरती, बधाई गीत, भजन, भंडारा, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट के संरक्षक एवं मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री महाराज माैजूद रहे। जिन्हाेंने मां सरयू का सवा कुंतल दूध से अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। मां काे छप्पन भोग लगाया गया। उसके बाद दीपदान कर 51 साै बत्ती से सरयू मैया की भव्य महाआरती उतारी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल जी, राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी, उद्योगपति विश्वास स्वरूप अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने महंत कमलनयन दास शास्त्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल जी, राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी को अंगवस्त्र के साथ राम नाम पट्टिका ओढ़ाकर एवं श्री राम दर्शन का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया।
महंत कमलनयन दास ने कहा कि सरयू मैया अपने भक्तों का कल्याण करती हैं। भक्तों पर आने वाली विपत्ति काे उनके द्वारा हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर दिया जाता है। मां से राष्ट्र में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना किया गया।
वहीं नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश पांडेय 'राजा महाराज' ने आए हुए अतिथियों, विशिष्टजनाें एवं संत-महंताें का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया। उन्होंने कहा कि वह पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से संत तुलसीदास घाट पर नित्य सायंकाल सरयू मैया की आरती का आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा वह प्रतिवर्ष मां सरयू का छट्ठी महाेत्सव कबयोजन करते आ रहे हैं।
इस छट्ठी महाेत्सव में खासतौर पर आयोजित बड़ा भंडारा में कई तरह स्वादिष्ट पकवान परोसे गए, जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक, कौशल जी, राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी, लखनऊ के बड़े उद्योगपति एवं इंडिया पेस्टीसाइड लिमिटेड के निदेशक विश्वास स्वरूप अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश तिवारी, उप निदेशक कृषि डा. पी.के. कन्नोजिया, ए.आरटीओ प्रशासन आरपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शुक्ला, स्वामी मुरारी दास ने अपने हाथों से प्रसाद वितरित कर किया गया।
इस सरयू छट्ठी महाेत्सव आयोजन में करतलिया बाबा भजनाश्रम के महंत रामदास बालयाेगी,श्रीराम लक्ष्मण कुंज के महंत लक्ष्मण दास,आचार्य आनंद शास्त्री, पावन भारत टाइम्स के संपादक पवन पांडेय, सिस्टम बाबा, अशाेक सिंहल नगर वार्ड के पार्षद अंकित त्रिपाठी, दुर्गेश पांडेय, प्रदीप पांडेय, पुजारी अभिषेक पांडेय आदि समेत बड़ी संख्या में सरयू मैया के भक्तगण उपस्थित रहे।