हज़रत इमाम हुसैन की याद में मजलिस ए मुसालमा 2025

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : खा़नक़ाह क़ादरिया चिश्तिया नियाज़िया मेवा कटरा,आगरा में सज्जादा नशीन हज़रत सैयद अजमल अली शाह क़ादरी नियाज़ी की सरपरस्ती में चाँद की 6 तारीख़ को मजलिस ए मुसालमा का आयोजन हुआ,जिसमें शायरों ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शान में अपने कलाम पेश किये।

निज़ामत (होस्ट) मशहूर शायर शाहिद नदीम ने की अमीर अकबराबादी,   हसन इक़बाल, मक़सूद अकबराबादी, सय्यद रिज़वान अहमद, क़रार  - अकबराबादी, चाँद अकबराबादी '  दिलकश जालौनवी, गुलज़ार -  अकबराबादी,माहिर अकबराबादी,दाऊद इक़बाल,ज़ाकिर अकबराबादी,अंजुम अकबराबादी ने अपने कलाम से हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्साम को खिराज अक़ीदत पेश किया शारिक़ नियाज़ी ने कलाम पाक और मनक़बत पढ़ी लंगर कराया गया सय्यद फ़ैज़ अली शाह ने मेहमानों का स्वागत किया।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से  सय्यद शमीम अहमद शाह सय्यद शब्बर अली शाह,सय्यद शफख़त अहमद , सय्यद महमूद उज़्ज़मा, सय्यद अशफाख़, सय्यद मोहत्शिम अली शाह ,सय्यद मसूद अहमद ,हाजी इम्तियाज़, निसार अहमद, ज़ाहिद हुसैन,हाजी इम्तियाज़ अहमद,बरकत अली, हाज़ी अल्ताफ हुसैन अख़्तर उवैसी,लईख़ उवैसी,नायाब उवैसी,ऐजाज़ उद्दीन,चाँद अब्बासी, जमाल अहमद, सनी(जावेद), जमील उद्दीन, असग़रनियाज़ी,शादाबनियाज़ी,शाहरूख़ उस्मानी, ताबिश नियाज़ी ,अनस अमिर,शादाब,अयान,शमीम,ख़ावर हाशमी, अज़हर उमरी, शमीम,शहीन हाशमी,हाज़ी तौफीक़ मुबारक अली, वकील नियाज़ी ,शाहरूख नियाज़ी, डाक्टर लताफत अली ,असग़र उस्मानी सय्यद मुर्तज़ा अली सय्यद तनवीर अली ,मुजफ्फर हुसैन,इस्राइल नियाज़ी,अलिद खाँ आदि ने शिरकत की।

रिपोर्ट - असलम सलीमी