बजाजा कमेटी को मिला 21 वां एसी ताबूत

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : श्री श्रेत्र बजाजा कमेटी को जनसेवार्थ एक और एसी ताबूत दान में मिला है।यह ताबूत स्व श्रीमती सुराज देवी व ओमप्रकाश रैपुरिया की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री भगवान रैपुरिया सर्राफ ने दान किया है।

समाज द्वारा कमेटी को भेंट यह इक्कीस वां ताबूत है। यह एसी ताबूत दो पार्ट वाला है,जिसे लिफ्ट से आसानी से  बहुमंजिला भवनों तक तक ले जाया सकता है। एमजी रोड स्थित  बजाजा सेवा सदन पर दान दाता परिवार के सदस्यों ने कमेटी को सौंपा।

इस मौके पर दानदाता परिवार के कृष्ण मुरारी रैपुरिया,शिव शंकर ,राम शंकर,राधा मोहन,बृज मोहन रैपुरिया  तथा बजाजा कमेटी के उपाध्यक्ष  विष्णु गर्ग, महासचिव राजीव अग्रवाल,मंत्री प्रशान्त गुप्ता, प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल, संजीव गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।सुत्र-नंदकिशोर गोयल'मीडिया प्रभारी'