राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के 77 वें स्थापना दिवस में हुईं उपस्थित




मा.राज्यपाल ने सदर बाजार स्थित ऐतिहासिक क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का किया लोकार्पण

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा :  30 जुलाई,राज्यपाल उ.प्र.श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की गरिमामई उपस्थिति में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के 77वां  स्थापना दिवस समारोह का आयोजन डी ग्रांड मार्किस,फतेहाबाद रोड आगरा में हुआ।

मा.राज्यपाल महोदया का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, तत्पश्चात मा.राज्यपाल महोदया की गरिमामई उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग तथा आकांक्षा समिति के सौजन्य से बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूल की 50 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर रोकथाम हेतु एचपीवी का वैक्सीनेशन किया गया।

मंच पर पहुंचने पर आयोजकों द्वारा बच्चों की किताबों का सेट भेंट कर मा.राज्यपाल महोदया का स्वागत किया गया।

 मा. राज्यपाल महोदया ने नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के 77 वां  स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज आर्थिक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का वातावरण है नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी जैसी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है,भारत आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है अब देश तीसरी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। अनेक आंतरिक व आर्थिक चुनौतियों के के बीच भारत में आर्थिक रूप से स्थिरता है भरोसा है गति दिखाई पड़ रही है ये प्रेरणाप्रद है। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है आज भारत उभरती अर्थव्यवस्था नहीं बल्कि रोल मॉडल है भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है, देश में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है, देश का युवा नया मिजाज लेकर आगे बढ़ रहा है मुद्रा योजना, स्टार्टअप आदि योजनाओं ने युवाओं के सपने को नई उड़ान दी है 08 करोड़ युवा मुद्रा योजना से जुड़े,1.5 लाख स्टार्ट अप तैयार हुए हैं जिनमें हजारों लोगों को रोजगार मिला है ये आर्थिक क्रांति है,सरकार पूरी तरह नियत और नीति से कार्य कर रही है। उन्होंने सभी उद्योग जगत से जुड़े लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर, डिजिटल इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी,एआई आदि क्षेत्रों में कार्य करें तकनीकी से जुड़ें, तकनीकी ही भविष्य है,2047 में जब भारत स्वतंत्रता की शताब्दी मनाए तो देश विकसित भारत का उत्सव मनाए और आप भी ऐसा कार्य कर अपना योगदान दें कि आप कह सकें कि विकसित भारत बनाने में हमारा भी योगदान है।

मा.राज्यपाल महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि आज के कार्यक्रम का शुभारंभ बेटियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीनेशन से हुआ, मेरे द्वारा यहां आने की अनुमति हेतु आयोजकों से दो ही शर्त थीं कि आप बेटियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन लगवाएंगे और स्कूल के बच्चों को लाइब्रेरी हेतु किताबों को डोनेट करेंगे, उन्होंने बताया कि महिलाओं व बेटियों में सर्वाइकल कैंसर की समस्या बढ़ रही है,जिस महिला को यह समस्या होती है उसका पूरा परिवार उजड़ जाता है, हमारे द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन हेतु सर्वप्रथम राजभवन में रहने वाले परिवारों की महिलाओं व बेटियों को वैक्सीनेशन कर इस मुहिम का शुभारंभ किया इस हेतु मुझे मिलने वाले 20 लाख के कोष को दान दिया,अब पुलिस विभाग में कार्य करने वाले  पुलिस कर्मियों के परिवार की सभी बेटियों का सर्वे कर उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कानपुर में 02 महिलाओं ने 200 बेटियों का वैक्सीनेशन, गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों द्वारा 100 बेटियों का वैक्सीनेशन कराया गया है, उन्होंने कहा कि ये मुहिम रुकनी नहीं चाहिए,इस हेतु बैंकों और बड़ी कंपनियों को सीएसआर फंड के उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आप सभी भी अपने घर की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीनेशन करा उन्हें आशीर्वाद दें। मा. राज्यपाल महोदया ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों,विवाह शादियों में आवश्यकता से अधिक भोजन बनाया जाता है जो बच कर बेकार हो जाता है,फेंक दिया जाता है इस पर रोक लगाएं,आज शिक्षा क्षेत्र में बेटियों को अवसर मिल रहे हैं,वे अब स्वयं के लिए सोच रही हैं और नई उड़ान भर रही हैं,बेटियों को शिक्षित करें उन्हें समान अवसर देकर आगे बढ़ाने का कार्य करें,अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं,आज घर में माता पिता बच्चों को शिक्षित और संस्कारित नहीं करते, बच्चे टीवी,इंटरनेट से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने आह्वान किया कि सोशल वर्कर आगे आएं इस क्षेत्र में काम करें, मा.राज्यपाल महोदया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने विभिन्न कारगारों का भ्रमण किया है वहां 20- 22 वर्ष के युवा जेल काट रहे हैं ये चिंता का विषय है,30 प्रतिशत लोग जमीन के झगड़े तथा 30 प्रतिशत दहेज के मामलों में जेल में हैं, दहेज जैसी बुराई को समाप्त करने हेतु कार्य करें,आज हाई टेंपरामेंट के कारण लड़ाई झगड़े बढ़ रहे हैं ऐसी घटनाओं को शिक्षा और योग के द्वारा रोका जा सकता है, जीवन में योग को बढ़ावा दें।

मा.राज्यपाल महोदया ने सदर बाजार में स्वतंत्रता-पूर्व वर्ष 1900 में स्थापित क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी के नव-निर्मित भवन की शिलापट्टिका का अनावरण और पुस्तकालय का रिबन काटकर उद्घाटन,लोकार्पण किया।महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने स्टडी रूम, बुक संग्रहालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

आगरा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत  पुनर्विकास हुई लाइब्रेरी के संचालन का जिम्मा संभाल रहे छावनी परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेन्द्रू ने मा. राज्यपाल महोदया को लाइब्रेरी का भ्रमण कराया तथा लाइब्रेरी की विकास यात्रा की जानकारी दी। मा.राज्यपाल ने लाइब्रेरी भ्रमण करते हुए भवन परिसर का गहन अवलोकन किया और पुस्तकालय में संरक्षित सन 1700 ई. की दुर्लभ पुस्तकों के संग्रह को देखा। महामहिम ने ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में पुस्तकालय के इस स्वरूप की सराहना करते हुए इसे युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का केंद्र बताया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी, मा.कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी,आगरा महापौर श्रीमती हेमलता कुशवाह जी,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया जी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान जी, मा.विधायकगण  छोटे लाल वर्मा,चौधरी बाबूलाल जी, डॉ. जी.एस.धर्मेश जी,आगरा  छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नवीन  - कुमार, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगार,पुलिस आयुक्त दीपक कुमार,अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह,नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल,नेशनल चैंबर से संजय गोयल,अध्यक्ष नेशनल चैंबर,उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल व विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय  - अग्रवाल,आयोजन समिति अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंघल,पू.उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग सहित चैम्बर के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट - असलम सलीमी