सभी विक्रेताओं ने कहा कि न तो खराब किस्म के बीज एवं कीटनाषक दवाओं को बेचेंगे न हीं बेचने देंगे
शीघ्र ही एसोसियेशन का किया जायेगा गठन
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 8 जुलाई, चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में आगरा के समस्त बीज एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं की बैठक का आयोजन चैम्बर सभागार में किया गया। बैठक का संचालन चैम्बर के पूर्व अघ्यक्ष एवं जनसंपर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने किया। बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा सभी बीज एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं की समस्याओं को सुना गया। बैठक में चर्चा की गयी कि सभी विक्रता किसानों के साथ है और किसी भी विक्रेता के द्वारा खराब किस्म के बीज एवं कीटनाशक दवाएं नहीं बेची जायेंगी। सभी को उत्तम क्वालिटी का अनाज उपलब्ध कराया जायेगा। चैम्बर द्वारा सभी विक्रताओं को आश्वासन दिया गया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा तथा सभी कीटनाशक एवं दवा विक्रेताओं की समस्याओं को निस्तारण सम्बन्धित स्तर पर किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एसोसिएशन का गठन किया जायेगा।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, पूर्व अघ्यक्ष एवं जनसंपर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल, सुधीर चोला,रवि शर्मा,किशन सिंह, विजय कुमार, न्यू शिवम एग्रो एजेंसी, आराध्या एग्रो एजेंसी, सुपर शीड ट्रेडर्स, चौधरी सेल्स कॉरपोरेशन,विशाल बीज भंडार,शर्मा बीज भंडार,आरएसआरपी सीड्स एंड पेस्टीसाइड, शिव टेडर्स, एल.डी सीड,आर.आर.सीड स्टोर, हरीओम एग्रो एजेन्सी,तिलक बीज भंडार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।