हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : दरगाह हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उलादरगाह हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.)आगरा के 386वें उर्स के आग़ाज़ पर दरगाह शरीफ अहाते में 01 अगस्त दिन जुमा अपने बुजुर्गों की रवायत को कायम रखते हुए मौरूसी सज्जादानशीन हज़रत सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई व उनके हमराह नायब सज्जादगान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, सैय्यद इशाअत अली अबुल उलाई, सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई के साथ ज़ाकिर अली दानिश, सैय्यद असीम अली, सैय्यद इकबाल अली, सैय्यद अरीब अली, सैय्यद शहाब अली, सैय्यद अज़हर अली, परिवार के सदस्यों ने एहरारी झण्डा फहरा कर उर्स की शुरुआत की।
इस मौके पर मुख्य रूप से राघवेन्द्र सिंह मीनू कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष,शानू ख़ान उत्तर प्रदेश कांग्रेस पीसीसी सदस्य के अलावा दूसरी खानकाओ के सूफ़ी हजरात मौजूद रहे। वरिष्ठ भाजपा नेत्री शबाना खण्डेलवाल और डा.अमित गौड ने इस अवसर पर शिरकत की।
इस अवसर पर मौरूसी सज्जादानशीन द्वारा देश की तरक्की व उन्नति के लिए विशेष दुआ की गई ।
रिपोर्ट - असलम सलीमी