हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह.के उर्स पर महफिल ए रंग व चादर तकसीम



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.) के 386 वें उर्स में दरग़ाह शरीफ़ अहाते में 05 अगस्त मंगलवार को मौरूसी सज्जादा नशीन व मुतवल्ली हज़रत सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई ने दरगाह शरीफ में महफिल ए रंग की रस्म व चादर तकसीम की।

इस मौके पर परंपरा अनुसार नायब सज्जादगान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई,सैय्यद ईशाअत अली अबुल उलाई, सैय्यद कैफ़ अली अबुल उलाई व उनके साथ ज़ाकिर अली दानिश (हैदराबाद) सैय्यद आसिम अली,सैय्यद इक़बाल अली,सैय्यद अरीब अली, सैयद अज़हर अली, सैयद तजम्मुल् अली मौजूद रहे।

 कार्यक्रम में कुरान शरीफ का पाठ किया गया और दरबार ए सैय्यदना सरकार में मुल्क मे अमन चैन,एकता व भाईचारे की दुआ की गई।

रिपोर्ट : असलम सलीमी