जनकपुरी महोत्सव समिति ने पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार से बैठक कर सोंपा पत्र


मिथिला नगरी में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव रामलीला के अंतर्गत इस बार कमला नगर क्षेत्र में 16 से 21 सितंबर तक विशाल और भव्य जनकपुरी सजाई जाएगी। जनकपुरी में भगवान सियाराम और अन्य स्वरूपों के दर्शन के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इस विशाल आयोजन और लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने की दृष्टि से सोमवार शाम बालूगंज स्थित पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के कैंप कार्यालय पर श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर पत्र सोंपा।

पुलिस कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि पूरी मिथिला नगरी में हर मोड़ पर, हर सड़क पर पुलिसकर्मी,घुड़सवार आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), संरक्षक राकेश मंगल, नरेंद्र बंसल चांदी वाले, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, मयंक पाठक, गौरव चौहान, गौरव परमार, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, संतोष मित्तल,अनिल अग्रवाल एडवोकेट और वंश अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।