5 माह से उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा है उत्तरी बाईपास
उत्तरी बाईपास शीघ्र प्रारम्भ होने से कम होगा आगरा में टेफिक का दबाव
चैम्बर ने लिखा प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को पत्र
नार्दन बाईपस को प्रारम्भ करने में जनप्रतिनिधियों को रूचि लेने की चैम्बर ने की मांग
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : चैम्बर सभागार में अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में उत्तरी बाईपास के प्रारम्भ न होने पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सदस्यों द्वारा उत्तरी बाईपास के प्रारम्भ न होने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष एंव नागरिक सुविधा प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल द्वारा बताया गया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उत्तरी बाईपास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिनांक 31 मई 2025 से आमजनता के लिये खोेले जाने की घोषणा की गयी थी। उक्त नॉदर्न बाईपास पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,परियोजना कार्यान्वयन इकाई,आगरा व ट्रांसमिशन मथुरा के मध्य समन्वय न होने के कारण हाईटेंशन की लाईन को ऊँचा नहीं किया जा रहा है जिससे यह बाईपास आमजनता के लिये खोलने में विलम्ब हो रहा है।
चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि उत्तरी बाईपास मथुरा, महावन, हाथरस, सादाबाद के शहजादपुर पौरी, पौरी चुरमुरा, रैपुरा जाट भधाया, कंजौली घाट, कनोरा बांगा, मुर्षिदाबाद बांगर, सराय सलवाहन, नेरा नगला गुखरौता, गुरखौली मिढ़ावली के क्षेत्रों को जोडेगा। इस परियोजना के निर्माण में सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि व्यय की जा चुकी है किन्तु भाराराप्रा,परियोजना कार्यान्वयन इकाई,आगरा व ट्रांसमिशन मथुरा के मध्य समन्वय न होने के कारण यह उत्तरी बाईपास जनमानस के लिये लगभग 5 माह से उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा है। उत्तरी बाईपास प्रारम्भ होने से आगरा में भीषण जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि चैम्बर द्वारा स्थानीय प्रशासन व परियोजना कार्यान्वयन इकाई-आगरा को नॉर्दन बाईपास को प्रारम्भ करने हेतु समय-समय पर पत्राचार भी किये गये हैं। इस सम्बन्ध में चैम्बर द्वारा माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी को सकारात्मक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। चैम्बर द्वारा उत्तरी बाईपास को प्रारम्भ कराने हेतु जनप्रतिनिधियों से रूचि लेने हेतु मांग की गयी है।
बैठक में अध्यक्ष संजय गोयल,कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष एवं नागरिक सुविधा प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल,मनोज कुमार गुप्ता, अशोक गोयल, बालमुकुन्द गोयल उपस्थित थे।