भारी वर्षा के बीच निकला मिलादुन्नबी का जुलूस


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : 5 सितम्बर,शहर में  ईद-ए-मिलादुन्नबी का जूलूस बड़े ही धुम-धाम से निकाला गया। आज का दिन मुसलिम समाज में बहुत खास माना जाता है। यह पैगम्बर की पैदाइश का दिन है,जिसे लोग बड़े धूमधाम से मनाते है। 

इस अवसर पर दुनिया के कोने-कोने से जुलूस निकाल कर मोहम्मद सहाब को याद करते हैं। इन जुलूसो में आस्था का रूप दिखाई देता है। यह जुलूस समाजिक एकता व भाई चारे का पैगाम देते हैं ।

इस अवसर पर जगह जगह कुरान ख्वानी,मिलादौं का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर मिठाई का वितरण किया गया। रात में घरो में चरागाँ किया गया। मस्जिदों में भी रोशनी की गई। बेगम ड्योढी से एक जुलूस हाजी बुन्दन मियाँ की ज़ेरे सरपरस्ती में निकाला गया, जिस‌में करीब 20 झाकियाँ निकाली गईं। इन झाकियों में खाने काबा हुजूर के रोजे की झाँकी देखने लायक थी। जुलूस पाय चौकी से फुलट्टी होता हुआ बोदला नबी सहाब की दरगाह पर पहुं‌चा। 

जूलूस में हाजी बुन्दन मियां ,समी आगाई, इरफान सलीम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट - असलम सलीमी