प्र.उद्यमी/समाज सेवी पूरन डाबर से इनकम टैक्स छापे की धमकी देकर मांगी 5 करोड़ की चौथ

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। 13 अक्टूबर,आगरा के प्र.उद्यमी जूता व्यवसाई पूरन डावर को एक पत्र के माध्यम से धमकी मिली है। पत्र में 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। पत्र के साथ फर्जी इनकम टैक्स दस्तावेज भी भेजे गए। पत्र में इन्कम टैक्स रेड की चेतावनी दी गई। पत्र के माध्यम से कहा गया कि तय दिन और वक्त पर पैसे पहुंचा देना।

इसके बाद डावर जी ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। दो संदिग्ध युवक हिरासत में हैं। पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में इस पूरे मामले के पीछे फैक्ट्री से जुड़ा कोई अंदरूनी व्यक्ति होने की आशंका जताई जा रही है।

पत्र के साथ भेजे इनकम टैक्स के नकली दस्तावेज पूरन डावर को करीब 10 दिन पहले एक डाक के जरिए पत्र मिला। पत्र में साफ लिखा था कि उनकी फैक्ट्री और बिजनेस से जुड़े सभी दस्तावेज और टर्नओवर की डिटेल उनके पास है। इसके साथ ही एक फर्जी इनकम टैक्स रेड की धमकी दी गई थी। धमकी में कहा गया कि अगर 5 करोड़ रुपये तय तारीख और समय पर बताए गए स्थान पर नहीं पहुंचाए गए, तो इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही किसी को इस बारे में बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई थी।

पत्र और दस्तावेज मिलने के बाद पूरन डावर ने आगरा पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने पत्र,संलग्न फर्जी दस्तावेजों और पूरी जानकारी के साथ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस ने लेटर में बताए गए स्थान पर एक कार्टन पहुंचाया, जिसमें नकदी के बजाय किताबें और कॉपियां रखी गईं। मौके पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। काफी देर तक निगरानी के बाद दो संदिग्ध युवक वहां पहुंचे और जैसे ही उन्होंने कार्टन उठाया, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

संदिग्धों से पूछताछ जारी,फैक्ट्री से जुड़े होने का शक पुलिस फिलहाल दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि इस रंगदारी की साजिश किसी ऐसे व्यक्ति ने रची है जिसे कंपनी के अंदरूनी कामकाज की पूरी जानकारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए कई पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।