महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों की कला और संगीत ने किया सबको मंत्रमुग्ध
सेवा संकल्प अभियान में आइकोनिक फाउंडेशन ने बच्चों को सौंपे बैग और खाद्य सामग्री
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय, सूरकुटी रुनकता में बुधवार को आइकोनिक फाउंडेशन द्वारा सेवा संकल्प अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से बच्चों को बैग और खाद्य सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम की विशेषता रही विद्यालय के छात्रों की प्रस्तुतियाँ। बच्चों ने गीत, संगीत और वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों से वातावरण को भावविभोर कर दिया। उनके गायन और प्रस्तुति ने यह साबित किया कि कठिन परिस्थितियों में भी प्रतिभा दमक उठती है। उपस्थित अतिथि और श्रोतागण बच्चों की प्रतिभा देखकर गदगद हो उठे।
इस मौके पर फाउंडेशन की महासचिव व सुप्रसिद्ध गायिका मनु कौर ने कहा कि “ये बच्चे अंधेरों में भी रोशनी की किरण बनकर उभर रहे हैं। हमें मिलकर इनका साथ देना चाहिए और इनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। इनका संघर्ष और हुनर हम सबके लिए प्रेरणा है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया कि यहाँ के बच्चे सामान्य बच्चों की तरह अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हैं। योग और व्यायाम करते हैं, साथ ही अपनी पढ़ाई और प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान देते हैं। समाज और कई संस्थाओं की ओर से लगातार प्रोत्साहन मिलने के कारण कई छात्र सरकारी नौकरियों में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गायन, वादन और सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों की प्रतिभा इन्हें विशेष बनाती है।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दलबीर सिंह भुल्लर,राजवीर कौर भुल्लर, के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बाँसुरी वादन में नितिन को प्रथम पुरस्कार, तबला वादन में उदयवीर को द्वितीय पुरस्कार तथा शायरी में रिंकू को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।