हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त अभियान के तहत 13 से 17 अक्टूबर तक “सीपीआर अवेयरनेस वीक” (CPR Awareness Week) मनाया गया। इसी क्रम में IMA आगरा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर एक साथ कई सीपीआर प्रशिक्षण सत्र (CPR Training Sessions) आयोजित किए।
कार्यक्रम के अंतर्गत सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीपीआर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया,जिसे डॉ. दिप्तिमाला अग्रवाल एवं डॉ.रजनीश कुमार मिश्रा ने संचालित किया। प्रशिक्षण सत्र में छात्रों को हैंड्स-ओनली सीपीआर तकनीक के माध्यम से आपात स्थिति में हृदय गति रुकने पर जीवन बचाने के तरीकों की जानकारी दी गई।
भागीदारी :
इस सत्र में 250 से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण के सफल संचालन में पैरामेडिक स्टाफ — अवतांश कौशिक, राघवेंद्र, रोहित चौधरी एवं सागर सिंह का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री जयवीर चाहर एवं प्राचार्या श्रीमती ममता चाहर भी उपस्थित रहीं और उन्होंने छात्रों में जीवनरक्षक तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए IMA आगरा के इस प्रयास की सराहना की।
अध्यक्ष डॉ.पंकज नगायच ने कहा IMA आगरा का उद्देश्य है कि शहर का हर नागरिक सीपीआर तकनीक में दक्ष हो, ताकि आपात स्थिति में किसी की जान बचाने में मदद कर सके,क्योंकि “हर हाथ जीवन बचा सकता है”।