हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल की प्रेरणा से प्रयास फाउण्डेशन संस्था द्वारा बल्केश्वर मोक्षधाम पर सामाजिक सहयोग से सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जा रहे है। इसी क्रम में अब "माथुर वैश्य मंडलीय परिषद" एवं अन्य समाजसेवियों के सौजन्य से मोक्षधाम पर भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित कराने के साथ बैठने के लिए बैंचों,टीन शेड व शीतल जल के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था कराई गई है।
रविवार को विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी व लघु उद्योग निगम अध्यक्ष श्री राकेश गर्ग जी ने भगवान शिव की मूर्ति का संयुक्त रूप से अनावरण किया। सभी ने समाज हित में प्रयास फाउन्डेशन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा की।
इस मौके पर माथुर वैश्य मंडलीय परिषद के रोशनलाल गुप्ता अशोक गुप्ता,विनोद गुप्ता,क्षेत्रीय पार्षद पूजा बंसल,गिर्राज बंसल,नंदकिशोर गोयल,प्रयास फाउंडेशन के रिंकू अग्रवाल, रवि गुप्ता,अतुल गर्ग, अनिल गुप्ता,मनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल,अंकुर गर्ग, डॉ राधेश्याम, आशीष आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल 'गुड्डू' ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

