हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 27 नवंबर,कमला नगर,लॉयंस क्लब आगरा फ़्लेमिंगो ने एम.एम.शेरी स्कूल में एक सार्थक सेवा गतिविधि का आयोजन किया। क्लब द्वारा विद्यालय को वॉटर कूलर प्रदान किया गया,ताकि छात्रों को स्वच्छ,सुरक्षित एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही बच्चों को कलरिंग बुक,रंग,पेंसिल,रबर एवं शार्पनर जैसी शैक्षणिक सामग्री भी वितरित की गई।
वॉटर कूलर का शुभारंभ लॉयन अजय भार्गव (VDG–2) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब संगिनी की अध्यक्ष लॉयन सोनालिका अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।हमारी प्रिय अल्पना आंटी जी भी कार्यक्रम में सहयोग हेतु ससम्मान मौजूद रहीं। क्लब की ओर से अध्यक्ष लॉयन रितिका अग्रवाल,सचिव लॉयन सलोनी महेश्वरी, कोषाध्यक्ष लॉयन दीपा अग्रवाल तथा अदिति, गीतिका, श्रद्धा और आकांक्षा भी उपस्थित रहीं और सेवा कार्य में सक्रिय रूप से शामिल हुईं।



