अतिथि वन में ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन
24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर होगा भव्य आयोजन
ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए निकाली जाएगी ग्राहक जागरूकता रैली
ग्राहक जागरूकता गोष्ठी व आयुष्मान कार्ड कैम्प भी होंगे आयोजित
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा।11 दिसम्बर,ग्राहकों के अधिकारों और हितों के संरक्षण के लिए समर्पित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा दिसंबर माह में 'ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा' मनाया जाएगा। इस विशेष पखवाड़े के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से,वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन में आज (गुरुवार) पदाधिकारियों द्वारा जागरूकता पखवाड़े का पोस्टर जारी किया गया।
जागरूकता रैली से होगी शुरुआत :
जिलाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल 'पेन्ट' ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता पखवाड़े की शुरुआत 15 दिसंबर से एक भव्य ग्राहक जागरूकता रैली के साथ होगी। यह रैली ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने और बाजार की भ्रामक गतिविधियों से बचाव के लिए प्रेरित करेगी।
जागरूकता पखवाड़े का मुख्य आकर्षण 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम होगा। जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत ग्राहक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा उपभोक्ताओं के कानूनी अधिकारों और शिकायत निवारण प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इसी क्रम में आयुष्मान कार्ड कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके। पखवाड़े के दौरान कई अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक ग्राहक सुरक्षा का संदेश पहुँचाया जा सके।
ग्राहकों को सशक्त बनाने का लक्ष्य :
कार्यक्रम संयोजक सुमन गोयल ने कहा कि ग्राहक को बाजार का राजा कहा जाता है, लेकिन जानकारी के अभाव में वे अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का यह पखवाड़ा ग्राहकों को सशक्त बनाने, उन्हें ठगी से बचाने और उन्हें जागरूक उपभोक्ता बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
इस दौरान इंद्र भूषण कुलश्रेष्ठ, हरिओम गोयल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, राजेश प्रकाश मित्तल, प्रदीप लूथरा, कुमकुम उपाध्याय, पूजा जैन आदि उपस्थित रहे।

