खेलकूद प्रतियोगिता के साथ श्री वार्ष्णेय सभा के वार्षिकोत्सव 2025 की हुई भव्य उद्घोषणा



21 दिसंबर को सूरसदन में सजेगी वार्षिकोत्सव की सांस्कृतिक संध्या,होगा जादूगर शो,वृद्धजन एवं मेधावी छात्र छात्रा सम्मान भी 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। श्री वार्ष्णेय सभा द्वारा आगामी 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने जा रहे वार्षिकोत्सव की औपचारिक उद्घोषणा के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सौंठ की मंडी स्थित अक्रूर वाटिका में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं श्री अक्रूर जी महाराज को नमन कर श्रद्धाभाव के साथ किया गया।

सभा के अध्यक्ष दाऊ दयाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिसंबर को सूरसदन में प्रातः हवन के साथ वार्षिकोत्सव 2025 का शुभारंभ होगा। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व नगर विकास राज्य मंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता होंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मंडल आयुक्त शैलेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता कमल किशोर वार्ष्णेय होंगे।

सभा के मंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्षिकोत्सव में प्रातः हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अखिलेश जादूगर का विशेष कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके अतिरिक्त सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखते हुए वृद्धजन सम्मान, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही वर्ष भर की गतिविधियों को समेटे हुए ई-पत्रिका वार्ष्णेय कल्याण के सानिध्य का लोकार्पण भी किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में नृत्य, संगीत एवं सुरों का संगम देखने को मिलेगा। संस्था सामाजिक समरसता और सेवा भाव के लिए सतत समर्पित है।

इस अवसर पर आमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया। उद्घोषणा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में महिला,पुरुष एवं बच्चों के लिए शतरंज, कैरम, विभिन्न प्रकार की दौड़ तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, लक्ष्मी नारायण वार्ष्णेय, सह मंत्री भानु प्रकाश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता, ऑडिटर अनिल कुमार गुप्ता, पंकज वार्ष्णेय, हेमंत वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, दीपक कुमार वार्ष्णेय, मदन मोहन वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।