लायंस क्लब संगिनी ने बुज़ुर्ग माताओं की सुरक्षा के लिए बढ़ाया कदम




हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। लायंस क्लब संगिनी द्वारा न्यू राजामंडी स्थित अपना घर अन्नपूर्णा महिला आश्रम में सेवा कार्य सम्पन्न किया गया। सेवा भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में क्लब ने आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु चार सीसीटीवी कैमरे पूर्ण सेटअप के साथ इंस्टॉल किए,जिससे बुज़ुर्ग महिलाओं की सुरक्षा एवं निगरानी और सुदृढ़ हो सकेगी।

इसके साथ ही उपस्थित सभी बुज़ुर्ग माताओं को एक दिन का भोजन तथा सर्दियों को ध्यान में रखते हुए गजक, गुड़, मूंगफली, चना और रेवड़ी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय अजय भार्गव,अल्पना भार्गव, शिखा जैन और रितु गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अपने संबोधन में अजय भार्गव ने लायंस क्लब संगिनी के प्रयासों को समाज हित में प्रेरणादायी बताया और सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

क्लब की अध्यक्ष सोनालिका अग्रवाल और सचिव मानसी अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब सँगिनी समाज के जरूरतमंदों तक सेवा की निरंतर धारा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे मानवतावादी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर मनीषा जैन, रूपल जैन,नेहा बंसल आदि उपस्थित रहीं।