एनर्जी सेविंग,हाई एयर थ्रो व आधुनिक डिजाइन वाले कूलर्स बने आकर्षण
डिस्ट्रीब्यूटर्स–डीलर्स के साथ भविष्य की रणनीति साझा, उत्कृष्ट विक्रेताओं का सम्मान
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। अतुल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा अपने एप्लाइन्सेज प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर्स के लिए एक भव्य डीलर्स सम्मेलन का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रांड मरक्योर में किया गया। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए वितरक एवं विक्रेता बंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के महाप्रबंधक सुनील भटनागर द्वारा सभी डीलर्स के स्वागत के साथ हुआ। उन्होंने अतुल ग्रुप द्वारा निर्मित एप्लाइन्सेज उत्पादों की विशेषताओं, बाजार में उनकी बढ़ती मांग तथा कंपनी की विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रोडक्ट हेड जुगल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “अतुल एप्लाइन्सेज के नए कूलर्स उपभोक्ताओं की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। इनमें हाई एयर थ्रो, बेहतर कूलिंग क्षमता, एनर्जी एफिशिएंसी, कम बिजली खपत और आकर्षक मॉडर्न डिजाइन जैसे फीचर्स शामिल हैं। हमें विश्वास है कि ये उत्पाद बाजार में नया मानक स्थापित करेंगे और डीलर्स के लिए बेहतर व्यावसायिक अवसर भी सृजित करेंगे।”
उन्होंने वर्ष 2025 की इंसेंटिव स्कीम की विस्तृत जानकारी देते हुए डीलर्स को अधिक से अधिक बिक्री हेतु प्रेरित किया।वहीं प्रोडक्शन हेड सुबोध शर्मा ने उत्पादों की मजबूती, उच्च गुणवत्ता वाले मटीरियल, एडवांस कूलिंग टेक्नोलॉजी एवं लंबे समय तक टिकाऊ परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी।
सम्मेलन का मुख्य आकर्षण कंपनी के निदेशक निकुंज मित्तल द्वारा चार नए कूलर्स की नवीन श्रृंखला का अनावरण एवं लॉन्च रहा। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अतुल ग्रुप का लक्ष्य केवल उत्पाद बेचना नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं को भरोसेमंद, टिकाऊ और आधुनिक तकनीक से युक्त समाधान उपलब्ध कराना है। हम लगातार रिसर्च और इनोवेशन के माध्यम से ऐसे उत्पाद विकसित कर रहे हैं, जो भारतीय मौसम और उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप हों। डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं और उनके सहयोग से अतुल एप्लाइन्सेज को देशभर में नई ऊंचाइयों तक ले जाना हमारा संकल्प है।
लॉन्च की गई श्रृंखला में विशेष रूप से हाई एयर डिलीवरी कूलर, एनर्जी सेविंग डेजर्ट कूलर, इन्वर्टर फ्रेंडली कूलर, एवं प्रीमियम डिजाइन वाला हेवी-ड्यूटी कूलर को डीलर्स द्वारा विशेष सराहना मिली। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता वितरक बंधुओं को सम्मानित भी किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित वितरकों एवं विक्रेताओं ने कंपनी के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई तथा अपने बहुमूल्य सुझाव भी साझा किए, जिनका कंपनी प्रबंधन द्वारा सकारात्मक स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अतुल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियों ने सम्मेलन में उपस्थित सभी डीलर एवं वितरक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग और सहभागिता की अपेक्षा जताई।

