हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : खत्री महासभा के अखिल भारतीय स्तर पर चुनाव, मुख्य चुनाव अधिकारी शिव प्रकाश अरोड़ा जी व सह चुनाव अधिकारी विकास कक्कड़ जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
चुनाव में 131 लोगों ने मतदान किया, जिसके अंतर्गत 74 वोट अनंत नारायण अरोड़ा जी को, 3 वो महेश आहूजा जी को, 19 वोट शारदा शंकर टंडन को व विनय माधव खन्ना जी को 35 वोट मिले। इस तरह सर्वाधिक वोट पाने वाले,अनंत नारायण अरोड़ा जी निर्वाचित घोषित हुए।
उन्हें समस्त खत्री महासभा का अध्यक्ष अगले 3 वर्षों के लिए घोषित किया गया। चुनाव की प्रक्रिया खत्री सभा आगरा द्वारा व्यवस्थित की गई, जिसमें संरक्षक ओम सेठ जी व अध्यक्ष अमित खत्री जी का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट :असलम सलीमी

