शॉर्ट फ़िल्म रक्त देव ने उजागर की रक्तदान की महत्ता



समाज को दिया मानवीय संदेश

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। हिन्दुस्तानी चाहत फिल्म्स के बैनर तले निर्मित सामाजिक सरोकारों पर आधारित शॉर्ट फ़िल्म ‘रक्त देव’ के मूवी रिलीज़ कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हिन्दुस्तानी चाहत फिल्म्स स्टूडियो, शाहगंज आगरा में किया गया। कार्यक्रम में फ़िल्म अभिनेत्री किम कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। जीदास फिल्मस एंड लूसी फिल्मस द्वारा फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य किया गया

इस अवसर पर फ़िल्म निर्माता रंजीव कोचर ने बताया कि ‘रक्त देव’ रक्तदान जैसे अत्यंत संवेदनशील,जीवन रक्षक और मानवीय विषय पर आधारित फ़िल्म है। फ़िल्म का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है और यही संदेश फ़िल्म के माध्यम से जन.जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है।

फ़िल्म के निर्देशक अजय प्रकाश ने कहा कि आज के व्यवसायिकता से भरे दौर में इस प्रकार की सामाजिक विषयों पर आधारित फ़िल्में समाज के लिए बेहद आवश्यक हैं। ऐसी फ़िल्में न केवल मनोरंजन करती हैं,बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन करती हैं और लोगों को सोचने के लिए प्रेरित करती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित फ़िल्म निर्देशक अविनाश वर्मा ने फ़िल्म की सराहना करते हुए कहा कि ‘रक्त देव’ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखती है और युवाओं को रक्तदान जैसे कार्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

रिलीज़ कार्यक्रम के दौरान फ़िल्म से जुड़े कलाकारों एवं तकनीकी टीम के सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। उपस्थित अतिथियों ने फ़िल्म की विषयवस्तु प्रस्तुति और सामाजिक संदेश की सराहना की तथा इसे समाज के लिए उपयोगी बताया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया और ‘रक्त देव’ जैसी सामाजिक फ़िल्मों के निर्माण को समय की आवश्यकता बताया।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में फिल्म निर्देशक रंजीत सामा, मुनेन्द्र जादौन, बंटी ग्रोवर, पवन आगरी, राजीव वासन, कमलजीत कौर,हेमन्त वर्मा,अरून कोहली उपस्थित रहे। कलाकारों में दीक्षा पाल, सुदर भारती, शकील खान, अजय देव, संजू शर्मा मौजूद रहे।