गिरिराज महाराज की आमंत्रण यात्रा से गूंजा आगरा



मेहंदी समारोह 18 दिसंबर,दो दिवसीय श्री गिरिराज जी छप्पन भोग महोत्सव 21–22 दिसंबर को

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। ब्रज की पावन परंपराओं, भक्तिभाव और सेवा भावना का अद्भुत दृश्य उस समय साकार हो उठा, जब श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार, आगरा द्वारा भव्य आमंत्रण यात्रा श्रद्धा और उत्साह के साथ नगर के प्रमुख मार्ग रावत पाड़ा,किनारी बाजार, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, घटिया, सिटी स्टेशन मार्ग, धूलियागंज, बेलनगंज मार्ग आदि से निकाली गई। ढोल–ताशे की गूंज,जयकारों की मधुर ध्वनि और पुष्पवर्षा के मध्य निकली इस यात्रा ने श्री गुरु काष्र्णि आश्रम, बड़ी परिक्रमा मार्ग, आन्योर, गोवर्धन में होने वाले आगामी दो दिवसीय महोत्सव श्री गिरिराज जी छप्पन भोग मनोरथ  का दिव्य आमंत्रण जन–जन तक पहुँचाया।

रावत पाड़ा पर आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ विधिवत श्री गिरिराज जी की आरती के साथ हुआ, जिसे काष्र्णि गुरु हरिमोहन महाराज, अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग,श्यामसुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल एवं नीरज अग्रवाल ने संपन्न कराया। शुभारंभ अवसर पर नारियल फोड़ने की परंपरा नितिन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, गौरव बंसल एवं रजनीश गुप्ता द्वारा निभाई गई।

यात्रा की भव्य अगुवाई ऊंट एवं घोड़े कर रहे थे। सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी, इसके पश्चात महाकाल एवं जगन्नाथ जी और फिर अश्व रथ पर विराजमान श्री गिरिराज जी महाराज की अलौकिक सवारी नगर भ्रमण पर निकली। ढोल–ताशा,भजन–कीर्तन और जयघोषों के साथ पूरे शहर में श्री गिरिराज जी के छप्पन भोग मनोरथ का भक्तिपूर्ण आमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में 30,000 से अधिक माखन–मिश्री का भोग वितरित किया गया, जिसने ब्रज की मधुर परंपरा को जीवंत कर दिया।

आमंत्रण यात्रा के स्वागत के लिए मार्ग में 11 भव्य सिंह द्वार बनाए गए थे। इसके साथ ही 50 से अधिक स्थानों पर पुष्पवर्षा, आरती, प्रसादी वितरण और भव्य स्वागत किया गया। नगरवासियों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सजाकर गिरिराज महाराज का भावपूर्ण स्वागत किया। यात्रा का विशेष पड़ाव पातालपुरी हनुमान मंदिर, जोहरी बाजार पर रहा, जहाँ 251 दीपकों से श्री गिरिराज जी की महा आरती संपन्न हुई, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिरस में डूब गया।

ये रहे उपस्थित :

आमंत्रण यात्रा में सभी चरण सेवक-सेविकाएं पारंपरिक वेशभूषा में सहभागी रहीं। पुरुष वर्ग धानी परिधानों में और महिलाएं गुलाबी परिधानों में सुसज्जित होकर भक्ति–भाव का सुंदर दृश्य प्रस्तुत कर रही थीं। यात्रा में आरएस गुप्ता, मनीष बंसल, मनीष अग्रवाल, योगेश बंसल, विष्णु गोयल, अभिषेक सिंघल, करण अग्रवाल, सुबोध यादव, बृजमोहन रेपुरिया, संजीव रस्तोगी, निखिल अग्रवाल, अंकुश मित्तल, सौरभ सिंघल, अमित कुमार, प्रवीण गोयल, अंकुर बंसल, नीरज जैन, मुकुल बंसल, पीयूष जैन, शिखर अग्रवाल, सीमा गोयल, उर्मिला माहेश्वरी, स्वीटी गर्ग, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, प्राची अग्रवाल, नीता अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

गिरिराज की बरसेगी अटूट कृपा चरण सेवक अजय गोयल,मनोज कुमार गर्ग, श्यामसुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल एवं नीरज अग्रवाल ने बताया कि श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार, आगरा द्वारा 18 दिसंबर को गिरिराज महाराज के नाम की पारंपरिक मेहंदी एवं भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

21 व 22 दिसंबर को दो दिवसीय श्री गिरिराज जी छप्पन भोग मनोरथ एवं महोत्सव भव्यता और वैष्णव परंपरा के साथ संपन्न होगा, जिसमें दिव्य श्रृंगार, छप्पन भोग अर्पण, भजन–कीर्तन, साधु सेवा एवं विशाल प्रसाद वितरण किया जाएगा।

यह समूचा आयोजन सेवा,समर्पण और श्रद्धा की भावना से ओत-प्रोत होकर ब्रज संस्कृति की अमर परंपरा को सजीव रूप में प्रस्तुत करेगा। समस्त नगरवासियों और श्रद्धालुओं से आग्रह है कि इन पावन आयोजनों में सहभागी बनकर श्री गिरिराज महाराज की कृपा प्राप्त करें।