श्री खाटू श्याम भजन संध्या में दिखेगा भक्ति श्रद्धा और दिव्यता का संगम

 


श्री श्याम मित्र मंडल चार दिवसीय आयोजन में करेगा निर्धन कन्याओं का विवाह 

भव्य निशान यात्रा के साथ गौ सेवा 56 भोग,श्याम नाम की मेहंदी के साथ होगा आयोजन 

श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल लोहामंडी द्वारा पहली बार आयोजित होगा भव्य आयोजन 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे के नाम से विख्यात भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करने वाले श्री श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर होगी ताज नगरी। श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल लोहामंडी द्वारा पहली बार चार दिवसीय आयोजन कर श्री श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान किया जाएगा। जयपुर हाउस स्थित जैन स्मृति भवन में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। 

श्री श्याम मित्र मंडल लोहा मंडी समिति के अध्यक्ष अभी जैन ने बताया कि 15 जनवरी को विशाल एवं भव्य निशान यात्रा का आयोजन छोटा चौराहा लोहा मंडी से श्री खाटू श्याम जी मंदिर जीवन मंडी तक किया जाएगा। निशान यात्रा में पीले रंग की पोशाक के साथ श्याम बाबा की जय जयकार करते हुए भक्तजन श्याम प्रभु के रंग में रंगे नजर आएंगे।

महामंत्री अमित अग्रवाल ने बताया कि 16 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज में गौ सेवा के लिए दिव्य और भव्य 56 भोग का आयोजन किया जाएगा। गौ सेवा नारायण सेवा के  संकल्प के साथ यह आयोजन होगा।

 कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि 17 जनवरी को लोहा मंडी पुनियापड़ा पथवारी मंदिर में महिला मंडल द्वारा श्री श्याम नाम की मेहंदी लगाई जाएगी। 

मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल ने बताया कि 18 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे दो निर्धन कन्याओं का विवाह एवं उनका ग्रहस्थ जीवन का जरूरी सामान भेंट किया जाएगा। जैन स्मृति भवन जयपुर हाउस में आयोजित विवाह समारोह में वैदिक रीति रिवाज के अनुसार निर्धन कन्याओं के हाथ पीले किए जाएंगे।

श्री श्याम महिला मित्र मंडल भी निभाएगा सहभागिता :

श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय आयोजन में पहली बार नारी शक्ति भी श्याम बाबा की भक्ति में रंगी हुई नजर आएगी। महिला मंडल की अध्यक्ष पूजा राधे अग्रवाल ने बताया कि 18 जनवरी को शाम 5:00 बजे से श्री श्याम प्रभु की भजन संध्या में देश भर के जाने-माने श्याम भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री श्याम बाबा के भव्य एवं दिव्य दरबार के साथ बाबा का अलौकिक श्रृंगार और इत्र सेवा की जाएगी। 

इनकी रही  मौजूदगी :

पोस्टर विमोचन के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, इंद्र खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल अनुराग अग्रवाल, प्रदीप जैन, मोहित अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, आंचल, प्रिया, आशी, गुंजन, प्रियंका, प्रीति, नेहा, अनीता जैन, पूजा सचदेवा, विजय सोनी, प्रदीप जैन, अनुज गुप्ता, अमित गुप्ता, अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।