शहर के विकास का खाका तैयार किया आवास विकास नें मास्टर प्लान 2051 तक का।
हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
आज एडीए में आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार त्रिवेदी द्वारा एडीए भवन जयपुर हाउस के नयें सभागार में बुलायी गयी बैठक में आगरा के डवलपमेंट 2051 तक के प्लान पर चर्चा,शहर के समस्त जन प्रतिनिधियों एवं वसमस्त प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओ के प्रमुखों, सभी सरकारी प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों कें साथ पुलिस ट्रैफिक अधिकारियों, टोरेंट अधिकारी ,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ और सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों ने शहर के मास्टर प्लान और शहर के डवलपमेंट के लिये, उनकीं टीम में प्रजेंटेशन दिया।
सभी जनप्रतिनिधियों नें शहर के सौंदर्यकरण, ड्रेनेज पार्किंग, फ्लाईओवर ,अंडर पास सड़कों के चौड़ी करण, टूरिस्ट के लिये रात में रूकने के लिये बैराज बनाने, नौका विहार व डिज्नीलैंड, शहर के प्राचीन मंदिरों के विकास और सौंदर्यीकरण, विधायक पुरुषोतम खंडेलवाल जी नें गुरुद्वारों के लिये राधा स्वामी जी दयाल बाग आदि कें धार्मिक स्थलों के सौंदर्यकरण एवं ऐतिहासिक इमारतों के डेवलपमेंट के लिये कार्य कराने का प्रस्ताव दिया।
व्यापारी नेता श्री टी एन अग्रवाल जी नें इस सम्बंध में बताया कि आगरा में कम से कम रोजाना 15-20 हजार टूरिस्ट आते है। उसमें से शायद 10-20 लोगों को छोड़कर, कोई भी यहां नहीं रूकता।
इसके लिये सबसे पहले बैराज का निर्माण कराया जाये ,उस पर नौका विहार कराया जाये, ताजमहल से लेकर एतमाददौला तक स्टीमर बोटिंग चलायी जायें। और कम से कम 50-100 एकड़ में थीम पार्क, डिज्नी लैंड जैसे कुछ नये मनोरंजन के साधन तैयार किए जायें।
जिससे सैलानियों को आगरा में रूकने का अवसर मिलेगा। शहर के टूरिजम से लोगों को पर्यटन उद्योग को चार चांद लगेंगे।
लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके प्रयास किए जाये।
शहर के अंदर घुसने वाले टूरिस्ट वाहनों को शहर कें एंटरी पॉइंट पर पार्किंग बनाने के लिये, वहां से बाहर से आयें सैलानियों को बैटरियों, बसों ,ऑटो आदि वाहनों से ताजमहल, फोर्ट, फतेहपुर सीकरी तथा सभी स्मारकों आदि का भ्रमण कराना होगा।
सभी जनप्रतिनिधियों ,व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों नें अपने अपने सुझावों से सिटी विकास प्रोजेक्ट टीम और एडीए वी सी को अवगत कराया।
अनेकों सुझाव शहर के लिये आये। टीम ने सोमवार तक लिखकर देने को कहा हैं।
बैठक में विधायक श्री पुरुषोतम खंडेलवाल और श्री धर्मपाल सिंह, चौधरी बाबूलाल, श्री छोटे लाल वर्मा, श्री जी एस धर्मेश जी, राज्य सभा सदस्य श्री हरद्वार दुबे जी के पुत्र आंशु दुबे, जिला पंचायत चेयरमैन व अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, एफमेक के श्री पूरन डावर जी व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
साथ में शहर के प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारियों के अलावा और भी लोग उपस्थित रहे ।